featured देश बिहार राज्य

तेजप्रताप ने ट्वीट कर साधा मोदी सरकार पर निशाना, ध्यान भटकाने के लिए जारी किया गया सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो

tejpratap तेजप्रताप ने ट्वीट कर साधा मोदी सरकार पर निशाना, ध्यान भटकाने के लिए जारी किया गया सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि देश में मुख्य समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया गया है।

tejpratap तेजप्रताप ने ट्वीट कर साधा मोदी सरकार पर निशाना, ध्यान भटकाने के लिए जारी किया गया सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो

तेज प्रताप यादव ने ट्विटर के जरिए डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत सबसे न्यूनतम स्तर ₹69 पर पहुंचने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

ट्वीट के जरिए तेज प्रताप यादव ने सीधे-सीधे नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। साथ ही आरोप लगाया कि डॉलर के मुकाबले की रुपये की गिरती कीमत, बेरोजगारी, पेट्रोल की बढ़ती कीमत, किसानों की समस्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे लोगों का देश का पैसा लेकर विदेश भाग जाना।

महिलाओं के मुद्दे को उठाया

एक रिपोर्ट का आना जहां भारत को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित बताया जा रहा हो जैसे बड़े मुद्दे सरकार के लिए फजीहत बने हुए हैं। ऐसे में जानबूझकर पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया गया है ताकि इन इन मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।

आपको बता दें कि करीब दो साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह जवानों ने बिना किसी चूक के साथ आतंकियों के ठिकाने को तहस-नहस कर दिया था।

Related posts

भू-चुंबकीय तूफान का धरती पर दिखेगा असर, मानव निर्मित उपग्रह हो सकते हैं प्रभावित

Neetu Rajbhar

IND vs NZ 1st T20 Match: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, बारिश बनी वजह

Rahul

रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली , BJP के खिलाफ भरी हुंकार

Rahul