featured देश

NASA के एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से धरती पर की वापसी,चलने में होता है कष्ट..

नासा NASA के एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से धरती पर की वापसी,चलने में होता है कष्ट..

अंतरिक्ष में अरसा बिताने के बाद इंसान को मामूली काम करने में भी कष्ट हो सकता है। अंतरिक्ष में 197 दिन बिताने वाले नासा ( नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ) के  एस्ट्रोनॉट एजे ड्रू फीउस्टेल ने एक वीडियो शेयर किया है। एस्ट्रोनॉट एजे ड्रू फीउस्टेल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनको धरती पर चलते वक्त संघर्ष करते हुए साफ देखा जा सकता है। उनका यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्दी सही होने की उम्मीद कर रहे हैं।

 

नासा NASA के एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से धरती पर की वापसी,चलने में होता है कष्ट..

इसे भी पढ़ेंःचीन का अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी पर गिरने से पहले हुआ नष्ट

एस्ट्रोनॉट ने वीडियो में दिखाया है कि उनको मामूली दूरी तक पैदल चलने के पर भी तकलीफ हो रही है। एस्ट्रोनॉट ने ट्वीट किया- वेलकम होम, स्पेस स्टेशन में 197 दिन बिताने के बाद 5 अक्टूबर को धरती पर चलना असहज  था। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि हाल में लौटे क्रू मेंबर्स बेहतर महसूस करेंगे। नासा के के अनुसार एक्सपेडिशन 56 कमांडर ड्रू फीउस्टेल और फ्लाइट इंजीनियर रिकी अर्नोल्ड ने इस साल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 6 स्पेसवाक कम्पलीट किया है।

एस्ट्रोनॉट का  ट्वीट ः

इसे भी पढ़ेंःचीन का अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी पर गिरने से पहले हुआ नष्ट

आपको बता दें कि फीउस्टेल ने अंतरिक्ष स्टेशन पर फील्ड टेस्ट में हिस्सा लिया था। एस्ट्रोनॉट 6 महीने से सालभर तक भौतिक परिवर्तन और प्रभावों का अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष में रहते हैं। धरती पर लौटने के बाद उनके शरीर में भी कई प्रकार के प्रभाव देखे जाते हैं। मालूम हो कि अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद क्रू मेंबर्स को फौरन मेडिकल सहायता प्राप्त काराई जाती है।

महेश कुमार यादव

Related posts

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त करो! सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार 3 सालों से कर रही है प्रदर्शन

Neetu Rajbhar

त्रिपुरा और नागालैंड में शानदार जीत से खुश पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना

Rani Naqvi

सुल्तानपुर घोष पुलिस की बड़ी कामयाबी, मानव बम की हुई गिरफ्तारी

Aditya Mishra