featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

जम्मू-कश्मीर ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत एवं नगरीय विकास निर्वाचन में किये गए विभिन्न नवाचारों को लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मूल रूप से नाम निर्देशन-पत्र के साथ आर्थिक अपराध आदि से संबंधित शपथ-पत्र लेने, नोटा का प्रावधान करने और नाम निर्देशन-पत्र से लेकर निर्वाचन परिणाम घोषित करने तक आई.टी. का उपयोग करने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयुक्त से चर्चा करने के बाद लिया है।

 

निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार
मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में जिला उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी पर पत्थरबाजों ने किया हमला

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त जम्मू-कश्मीर ने उनके राज्य में प्रस्तावित नगरीय निकायों एवं पंचायतों के निर्वाचन में मध्यप्रदेश से अनुभवों और मार्गदर्शन की अपेक्षा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आयोग से अपर सचिव विधि प्रदीप शुक्ला और सीनियर कंसलटेंट आई.टी.दीपक नेमा को पूरी जानकारी के साथ जम्मू-कश्मीर भेजा था। इन्होंने वहां पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मध्यप्रदेश में किये गये नवाचारों के बारे में बताया गया।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, आरोपी की तालास जारी

आपको बता दें कि जम्मू -कश्मीर ने मूल रूप से नाम निर्देशन-पत्र के साथ आर्थिक अपराध आदि से संबंधित शपथ-पत्र लेने, नोटा का प्रावधान करने और नाम निर्देशन-पत्र से लेकर निर्वाचन परिणाम घोषित करने तक आई.टी. का उपयोग करने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयुक्त से चर्चा करने के बाद लिया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बागेश्वर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई IRS की ऑनलाइन ट्रेनिंग

pratiyush chaubey

हार्दिक और ईशा की ऐसे चल रही है सीक्रेट डेटिंग, उर्वशी के साथ दिखी अच्छी केमिस्ट्री

mohini kushwaha

शीतकालीन सत्रः हंगामे के बाद स्थगित हुई संसद, मोदी पर हुई आरोप की बौछार

Vijay Shrer