featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 35A की सुप्रीम सुनुवाई आज, J&K सरकार ने की सुनवाई टालने की मांग

supreem court 1 जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 35A की सुप्रीम सुनुवाई आज, J&K सरकार ने की सुनवाई टालने की मांग

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 35A पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. इससे पहले 6 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन तीन जजों की पीठ में एक जज के ना होने के चलते सुनावई नहीं हो पाई थी. चीफ जस्टिस ने कहा कि मसला संविधान पीठ को भेजने पर विचार 3 जजों की बेंच ही कर सकती है.

supreem court 1 जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 35A की सुप्रीम सुनुवाई आज, J&K सरकार ने की सुनवाई टालने की मांग

सुनवाई को लेकर अलगावादियों ने घाटी में दो दिन का बंद बुलाया है. बीजेपी को छोड़ी सभी मुख्य विपक्षी पार्टियों क समर्थन इसे हासिल है. हिंसा की आशंका को देखते हुए आज भी कश्मीर के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेगा. सभी हुर्रियत नेता अपने घरों में नजरबंद हैं.

किसने दायर की याचिका?

दिल्ली स्थित एनजीओ “We the Citizens” और वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी एक्शन कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके राज्य के विशेष नागरिकता कानून – 35-A को चुनौती दी है और इसको हटाने की मांग की है. वहीं सुनवाई का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अगर नागरिकता के कानून को तोड़ा गया तो धारा 370 भी उसी के साथ खत्म होगा और जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच हुवा विलय भी खत्म हो जाएगा.

J&K सरकार ने की सुनवाई टालने की मांग

राज्य के हालात को देखते हुए पहले कई बार सरकार के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलती रही. सरकार का कहना था कि इस सुनवाई से शांति बहाली की प्रक्रिया बाधित हो सकती है. इस बार फिर जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुनवाई टालने की मांग की है. राज्य सरकार ने अपने यहां जल्द होने जा रहे पंचायत चुनाव का हवाला देते सरकार ने कोर्ट से अभी सुनवाई ना करने का अपील की है. कोर्ट आज ही ये तय करेगा कि उसे अभी सुनवाई करनी है या नहीं.

Related posts

झारखंड: नक्सलियों ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर किया विस्फोट, ट्रेनों की आवाजाही ठप

Rahul

2 फरवरी 2022 का राशिफल: वाणी पर संयम रखने से बनेंगे सभी काम, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

गोरखपुर: ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर लटकी कार, पढ़ें पूरी खबर  

Shailendra Singh