featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःअल्पसख्यंक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा,श्रीमद्भगवत गीता धर्मग्रंथ नही है

अल्प संख्यक अयोग राजस्थानःअल्पसख्यंक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा,श्रीमद्भगवत गीता धर्मग्रंथ नही है

राजस्थान अल्पसख्यंक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा श्रीमद्भगवत गीता धर्मगन्थ नहीं है। यह जीवन जीने की आचार संहिता हैं।जो हमें जीवन जीने की कला का ज्ञान भी देती है।आपको बता दें कि सिंह बुधवार को शासन सचिवालय में आयोग के कार्यक्रम ‘एक संवाद’ के अन्तर्गत, ‘21वीं सदी के भारत निर्माण में श्रीमद्भगवतगीता का महत्व’ विषय पर आयोजित सेमीनार की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

अल्प संख्यक अयोग राजस्थानःअल्पसख्यंक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा,श्रीमद्भगवत गीता धर्मग्रंथ नही है
राजस्थानःअल्पसख्यंक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा,श्रीमद्भगवत गीता धर्मग्रंथ

 

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में जसबीर ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा भिजवाया गया संदेश का वाचन किया। जिसमें मुख्यमंत्री ने सर्वधर्म सद्भावना के उदेश्य से आयोजित ‘‘एक संवाद” कार्यक्रम को सराहते हुए कहा है कि श्रीमद्भगवतगीता के संदेश हर काल, परिस्थिती में प्रासंगिक है एवं  मार्गदर्शन प्रदान करते है।

राजस्थानः पेंशन के ऑन लाईन प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर स्वीकृति जारी करायें-कृष्ण कुणाल

सिंह ने कहा व्यक्ति के समग्र विकास एवं देश के चहुमुखी विकास के लिए गीता के संदेश प्रासंगिक है। उन्होंने बताया करीब 2 साल पहले जन्माष्टमी के अवसर पर सभी संप्रदाय के लोगों को एक सूत्र में बाधने के प्रयास के रूप में ही आयोग द्वारा एक संवाद कार्यक्रम की सफल शुरूआत हुई थी।सिंह ने कहा हमें आज के युग में एक कृष्ण जैसे सारथी की आवश्यकता है। जो हमें सही मार्गदर्शन देते हुए एकता की भावना जगायें। एवं हम भारत को विश्व गुरू के रूप में एक बार फिर से स्थापित कर सके।

पूरे विश्व को कर्म और धर्म का संदेंश प्रदान करती है-श्रीमद्भगवतगीता

कार्यक्रम के मौके पर महाराज अलबेली शरण जी महाराज, सरस निकुंज, जयपुर ने कहा आध्यात्मिक शांति से मनुष्य को मन कि शान्ति प्राप्त होती है।उन्होंने कहा श्रीमद्भगवतगीता किसी वर्ग विशेष कि लिए नही है। यह पूरे विश्व को कर्म और धर्म का संदेंश प्रदान करती है। संत हेमन्त भण्डारी जी, परनामी मंदिर, जयपुर ने कहा कि सभी व्यक्ति अपने कर्तव्य का निर्वाह करें, सद्भावना बढ़ाए एवं गीता ज्ञान से जीवन को सफल बनायें।

कार्यक्रम में राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के डां.श्याम सुन्दर अग्रवाल, एस.एम एस अस्पताल के चिकित्सा डॉ परमजीत सिंह, आर्य कॉलेज ऑफ इजिनियरिंग एण्ड आई टी, जयपुर के अनुराग अग्रवाल को सेवारत्न भेंट किया।इस अवसर पर राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुनव्वर खान एवं लिलियन गे्रस, आयोग की सचिव कश्मी कौर रॉन एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार कहा, 2019 लोकसभा चुनाव में लोग नया PM भी चाहते हैं

mohini kushwaha

बिहार: सरकार ने नई गाइडलाइंस की जारी, 15 मई तक स्कूल-कॉलेज बंद

Saurabh

जगदलपुर : बांध के कारण मजदूर बनने को मजबूर हुए किसान

Breaking News