featured राजस्थान राज्य

राजस्थानः पेंशन के ऑन लाईन प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर स्वीकृति जारी करायें-कृष्ण कुणाल

राजस्थान 3 राजस्थानः पेंशन के ऑन लाईन प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर स्वीकृति जारी करायें-कृष्ण कुणाल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक कृष्ण कुणाल ने निर्देश दिये कि पेंशन से संबंधित ऑन लाईन प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन कर स्वकृतियां जारी करायें।कुणाल गुरूवार को अम्बेडकर भवन सभागार में विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजना, छात्रवृति, अनुप्रति योजना पालनहार, एससी/एसटी अत्याचार निवारण, गाड़िया लुहार, छात्रावास, आवासीय विद्यालय, देवनारायण योजना, अन्तरजातीय विवाह योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये।

 

राजस्थान 3 राजस्थानः पेंशन के ऑन लाईन प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर स्वीकृति जारी करायें-कृष्ण कुणाल
राजस्थानः पेंशन के ऑन लाईन प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर स्वीकृति जारी करायें-कृष्ण कुणाल

 

निदेशक ने कहा कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के स्वीकृत आवेदन पत्रों को प्राथमिकता से भुगतान करने एवं लम्बित आवेदन पत्रों की शीघ्र स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुप्रति योजना का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिये हैं। जिससे प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर विभिन्न वर्गों के गरीब बच्चों को दी जाने वाली सहायता समय पर मिल सके।

मध्यप्रदेशःऑनलाईन प्रवेश के लिए सी.एल.सी. के द्वितीय चरण की समय सारणी हुई जारी

कृष्ण कुणाल ने कहा कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज होने वाले प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि पीड़ित को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता समय पर मिले। उन्होंने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि बीपीएल परिवार को र्दुघटना बीमा के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता मिल रही या नहीं इसकी भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रभावी कार्यवाही करें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक कृष्ण कुणाल ने अन्तरजातिय विवाह योजना के लम्बित प्रकरणों, गाड़िया लुहारों को मिलने वाले अनुदान एवं पालनहार योजना में बच्चों को मिलने वाली सहायता को समय पर पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त निदेशक (छात्रवृति) राजेन्द्र किशन, अतिरिक्त निदेशक )पेंशन) डॉ0 होशियार सिंह, वित्तीय सलाहकार बृजेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) संचिता विश्नोई, अतिरिक्त निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) अशोक जांगिड़, अतिरिक्त निदेशक (देवनारायण) डालचन्द वर्मा, उप निदेशक संघमित्रा बरड़िया व सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

 नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में CAA को लेकर भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत

Rani Naqvi

पढ़े दोपहर 1 बजे यूपी की बड़ी खबरें, सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा

Rani Naqvi

इस्तीफे के बाद टीआरएस प्रमुख का बयान कहा राहुल देश के सबसे बडे जोकर

mahesh yadav