उत्तराखंड राज्य

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लांच किया ऑनलाईन पोर्टल ‘ई-आंकलन’

cm rawat 3 2 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लांच किया ऑनलाईन पोर्टल ‘ई-आंकलन’

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में राज्य योजना आयोग (नियोजन विभाग) के ऑनलाईन पोर्टल ‘‘ई-आकंलन’ eaanklan.uk.gov.in को लांच किया। इस पोर्टल के माध्यम से प्रशासनिक विभागों से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की सूचना आॅन-लाइन समय पर प्राप्त की जा सकेगी। विकास कार्यों से सबंधित योजनाओं की भी जनपदवार, विभागवार एवं योजनावार माॅनटरिंग सम्भव होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल पर विकास कार्यों के फोटोग्राफ अपलोड़ करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

 

cm rawat 3 2 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लांच किया ऑनलाईन पोर्टल ‘ई-आंकलन’

 

बता दें कि सचिव नियोजन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑनलाईन पोर्टल ‘‘ई-आकंलन’ के माध्यम से योजनाओं की न केवल वित्तीय प्रगति बल्कि भौतिक प्रगति की जानकारी भी मिल सकेगी। साफ्टवेयर को सभी आहरण वितरण अधिकारियों के साथ लिंक किया गया है। कोषागार में कितनी धनराशि आहरित हुई है व आहरित धनराशि के सापेक्ष कितनी धनराशि वास्तविक रूप से व्यय की गई है तथा कितनी धनराशि व्यय हेतु अवशेष है की भी जनपद, विभाग एवं योजनावार माॅनटरिंग की जायेगी।

वहीं भारत सरकार का अनुश्रवण करते हुए मार्च में व्यय की प्रवृत्ति को रोकने में यह पोर्टल कारगर हो सकता है। इसके माध्यम से माहवार कोषागार से आहरित धनराशि की जानकारी मिलगी। जिससे कैश फ्लो को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक विभागों की वित्तीय स्वीकृति व व्यय प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित करके विकास योजनाओं की क्रियान्वयन पर निरंतर निगरानी की जा सकती है।

Related posts

गुजरात: भूपेंद्र पटेल लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में अमित शाह भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार

Rahul

मदरसों के लिए योगी सरकार का एक और फरमान जारी

Rani Naqvi

राष्ट्रपति के फैसले पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दी प्रतिक्रिया

rituraj