featured मध्यप्रदेश राज्य

बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के लिये नहीं होगा भूमि अधिग्रहण-शिवराज सिंह

सिचाई परियोजना बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के लिये नहीं होगा भूमि अधिग्रहण-शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगोन जिले के भीकनगांव में 745 करोड़ रूपये लागत की बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निमाड़ क्षेत्र की पहली योजना है। जिसमें किसी भी किसान की भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।

 

सिचाई परियोजना बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के लिये नहीं होगा भूमि अधिग्रहण-शिवराज सिंह
बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के लिये नहीं होगा भूमि अधिग्रहण-शिवराज सिंह

 

बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना से 129 गांव की 50 हजार 164 हेक्टेयर कृषि भूमि को उद्वहन सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।योजना में सम्पूर्ण जल वितरण पाईप प्रणाली से किया जाएगा।किसान को प्रत्येक 2.50 हेक्टेयर चक तक पाईप द्वारा 20 मीटर दाब युक्त पानी मिलेगा।इससे किसान आधुनिक कृषि की नवीन तकनीकों फव्वारा और ड्रिप पद्धति से सिंचाई कर सकेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हुए पत्थरबाजी को लेकर आज बीजेपी सभी जिलों में करेगी धरना प्रदर्शन

नहर सिंचाई से नर्मदा घाटी में ऊंचाई पर बसे गांव के किसानों को नर्मदा जल उपलब्ध करवाने के लिये मुख्यमंत्री की पहल पर यह नवाचारी प्रयास किया गया है। इस योजना से जल उद्वहन कर दो चरण में 120.50 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचाया जायेगा। योजना के अंतर्गत इदिंरा सागर परियोजना की मुख्य नहर आइडी 57.85 किलोमीटर से 17.80 घनमीटर जल प्रति सेकण्ड की क्षमता से उदवहन किया जाएगा।

भूमि-पूजन समारोह में कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, सांसद नंदकुमार चौहान और सुभाष पटेल, विधायक झूमा सोलंकी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

दो हफ्तों में ही सीएम योगी ने लिया हार का बदला, राज्यसभा चुनावों में 59 सीटों में से 28 पर बीजेपी का कब्जा

rituraj

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच, बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rahul

राजस्थान चुनाव को लेकर दिल्ली में हो रही है राहुल गांधी और नेताओं की बैठक

mohini kushwaha