यूपी

UP Unlock: अचानक फन रिपब्लिक मॉल पहुंचे लखनऊ डीएम, फिर…

UP Unlock: अचानक फन रिपब्लिक मॉल पहुंचे लखनऊ डीएम, फिर...

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश के अनुसार सोमवार से कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित मॉल फिर से खुल गए हैं। इसी क्रम में आज डीएम अभिषेक प्रकाश अचानक फन रिपब्लिक मॉल पहुंचे। यहां उन्‍होंने कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिग और दिए गए आवश्‍यक दिशा-निर्देशों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज गोमतीनगर स्थित फन रिपब्लिक मॉल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने फूड कोर्ट व सभी दुकानों का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के साथ ही निर्देश दिया कि कोविड हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनर, प्लस ऑक्सीमीटर व रजिस्टर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

UP Unlock: अचानक फन रिपब्लिक मॉल पहुंचे लखनऊ डीएम, फिर...

 

बिना मास्‍क मॉल में एंट्री नहीं: जिलाधिकारी

लखनऊ डीएम ने निर्देश दिया गया कि, बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति हो मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी आने वाले लोगों का टेंपरेचर व ऑक्सीजन लेवल अनिवार्य रूप से चेक किया जाए और उसका ब्यौरा व्यक्ति के नाम, मोबाइल नंबर व पूरे पाते के साथ रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

उन्‍होंने कहा कि, यदि किसी व्यक्ति का टेंपरेचर अधिक व ऑक्सीजन लेवल कम आता है तो इसकी सूचना तुरंत इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को दी जाए, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो और सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान एसीएम पल्लवी मिश्रा, थानाध्यक्ष गोमतीनगर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

सी.एम.एस. छात्रों को लगा कोविड टीका, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

Rahul

यूपी: योगी सरकार के मंत्री बोले, ‘AIMPLB के प्रवक्ता पहले सिमी के सदस्य थे’

Trinath Mishra

CCTV और मजिस्ट्रेट की निगरानी में केरोसिन टैंक, नकली पेट्रोल बनाने की ओर ईशारा कर रही घटना

Trinath Mishra