featured Mobile

मोबाइल की बैट्री और स्पीड रखनी है अच्छी, तो कभी न करें ये गलती

मोबाइल की बैट्री और स्पीड रखनी है अच्छी, तो कभी न करें ये गलती

लखनऊ: मोबाइल फोन हमारे लिए कितना जरूरी यह बताना आज के दौर में निरर्थक है क्योंकि हम खाने से लेकर सोने और सुबह उठने तक मोबाइल से घिरे रहते हैं। इसको इस्तेमाल करने और लंबे समय तक अच्छी हालत में रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

मोबाइल का ऐसे रखें ख्याल

सारे काम बिना मोबाइल संभव नहीं है, ऐसे में उसकी सेहत का ख्याल रखना भी हमारी ही प्राथमिकता होती है। इसीलिए फोन को इस्तेमाल करते समय कुछ ऐसी गलतियां हैं, जो करने से हमेशा बचना चाहिए। नहीं तो स्पीड, बैट्री लाइफ और अन्य बहुत सारी सुविधाओं से हाथ धोना पड़ सकता है।

हमेशा चार्जर से न जोड़े रहें

कुछ लोग मोबाइल की बैट्री 90 प्रतिशत से नीचे आते ही दोबारा चार्जर ढूंढ़ने लगते हैं। हमें फोन को हमेशा चार्जिंग में भी नहीं लगाकर रखना चाहिए। इसका फोन की स्पीड पर असर होता है, कई बार जल्दी फोन गर्म भी होने लगता है।

मोबाइल की बैट्री और स्पीड रखनी है अच्छी, तो कभी न करें ये गलती

 

24 घंटे इंटरनेट

मोबाइल फोन में अब तेज इंटरनेट मिलने के कारण हमेशा इसे नेट से कनेक्ट रखना खतरनाक हो सकता है। बैट्री भी ज्यादा खत्म होती है और कई फंक्शन बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। जो एक समय के फोन को धीमा कर देते हैं।

वाइब्रेशन मोड का करें कम इस्तेमाल

रिंगटोन लगाने का दौर चला गया, अब लोग वाइब्रेशन मोड में ही मोबाइल को रखना पसंद रखते हैं। इसका भी फोन की लाइफ और बैट्री पर नकारात्मक असर होता है। इतना ही नहीं, फोन की ब्राइटनेस को भी जरूरत के हिसाब से कम ज्यादा करते रहना सही होता है। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप फोन की जिंदगी को और बढ़ा सके हैं।

Related posts

गुरमीत राम रहीम की फरलो खत्म, कल सुनारिया जेल में करेंगे सरेंडर, डेरा में आज होगा जश्न

Rahul

गेस्ट टीचर्स को लेकर आपस में भीड़े केजरीवाल और एलजी

Rani Naqvi

चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर जर्मनी की तर्ज पर बनेगा अत्याधुनिक टर्मिनल

Rani Naqvi