featured देश यूपी राज्य

चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर जर्मनी की तर्ज पर बनेगा अत्याधुनिक टर्मिनल

Chaudhary Charan Singh Airport

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट की तर्ज अत्याधुनिक टर्मिनल का निर्माण ​किया जाएगा। इसके लिए खाका तैयार हो चुका है। टर्मिनल निर्माण से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जल्द ही तीसरे टर्मिनल (टी-थ्री) के निर्माण का कार्य शुरू होगा। यह टर्मिनल जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा। इसके निर्माण कार्य पर करीब 1300 करोड़ रूपये का खर्च आयेगा।

Chaudhary Charan Singh Airport
Chaudhary Charan Singh Airport

बता दें कि इस अत्याधुनिक टर्मिनल पर 80 से 90 विमानों के लैंडिंग व टेकऑफ की सुविधा उपलब्ध होगी। हर 10 मिनट में इस टर्मिनल पर करीब 4100 यात्रियों के आने-जाने की सुविधा होगी। चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के तीसरे टर्मिनल के निर्माण पर पहले जहां करीब 900 करोड़ में होने थे, वहीं अब इसकी लागत बढ़कर 1230 करोड़ रूपये पहुंच गई है। इसके अलावा कुछ अन्य कार्य करीब 60 करोड़ रुपए से कराए जाएंगे।

वहीं अधिकारी का कहना है कि टी-थ्री को बनाने का खाका अब पूरी तैयार हो चुका है। 115000 वर्गमीटर में फैले इस टर्मिनल पर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां करीब 1550 चौपहिया वाहनों की पार्किंग के साथ ही डेढ़ जर्दन एरोब्रिज भी बनेंगे। उन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष में बनाए जाने वाले इस टर्मिनल के चालू हो जाने से राजधानी का यह एयरपोर्ट देश के चुनिंदा हवाई अड्डों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

साथ ही अधिकारी ने बताया कि नए टर्मिनल के साथ ही फायर फाइटिंग सिस्टम के अपग्रेड होने से भी एयरपोर्ट का स्तर बढ़ सकेगा। जिस पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। दूसरी ओर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च करके भक्तिखेड़ा में लगाए गए रडार के भी जनवरी तक चालू होने की पूरी उम्मीद है। एयरपोर्ट प्रशासन रडार चालू करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति का इंतजार कर रहा है।

Related posts

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ बड़ा हादसा,माजेरहाट पुल का हिस्सा गिरा,एक की मौत

rituraj

देहरादून में होने वाले सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Rani Naqvi

Breaking News