featured देश राज्य

देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव,पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव,पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली: देश भर में आज भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मथुरा से लेकर द्वारका तक कृष्ण मंदिरों में रौनक छा गई है। वहीं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा, “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!”

 

janmastmi देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव,पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

 

ये भी पढें:

 

नौंवें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी,मुंबई में पेट्रोल 86.25 रुपये और दिल्ली में 78.84 रुपये

 

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

 

इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देश को जन्माष्टमी पर बधाई दी है। उन्होंने ट्विट पर लिखा, ”जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है ‘निष्काम कर्म’. जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे।”

 

वहीं कृष्ण की नगरी मथुरा में भी जन्माष्टमी की रौनक देकने को मिल रही है। मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर देश-विदेश से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि समेत सभी बड़े मंदिरों में आज जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

 

दिल्ली के रजोकरी में वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में कल रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्म मनाया गया, पंचामृत से अभिषेक भी किया गया। दिल्ली के ही चंद्रोदय मंदिर में भगवान कृष्ण जन्म के बाद महाभारती हुई। चंद्रोदय मंदिर में मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने भक्ति गीतों की प्रस्तुती देकर समां बांध दिया।

 

वहीं गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर की रौनक देखते ही बन रही है, पूरा द्वारका कृष्ण भक्ति में डूबा हुआ है। मथुरा में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ तो द्वारका को भगवान कृष्ण ने स्वयं बसाया है। बता दें भगवान कृष्ण द्वारका के राजा थे।

 

ये भी पढें:

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर में वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास

 

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

 

By: Ritu Raj

Related posts

पाकिस्तान का घिनौना चेहरा: पीओके में हक मांगने पर मिलती है ऐसी सजा

bharatkhabar

कंगना: 2019 में फिर पीएम बनें नरेंद्र मोदी, देश को गड्ढे से निकालने के लिए 5 साल कम

mohini kushwaha

आयुर्वेदिक दिनचर्या की शुरुआत कर अपने जीवन को बनाए आनंदमय

Trinath Mishra