featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःमंत्री ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की

राजस्थान6 राजस्थानःमंत्री ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को अमरूदों के बाग में 4 सितम्बर 2018 को होने वाले मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों एव पुलिस अधिकारियों के साथ जायजा लिया।डॉ.चतुर्वेदी ने समारोह के लिए आने वाले अतिथियों, मंच सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, छाया पानी, आने वाली लाभार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि सभी व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित किया जाए।

 

राजस्थान6 राजस्थानःमंत्री ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की
राजस्थानःमंत्री ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की

 

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने जैन मुनि तरूण सागर महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

डॉ.चतुर्वेदी ने बताया कि 4 सितम्बर 2018 को मुख्यमंत्री अमरूदों के बाग में अनुसूचित जाति-जनजाति, दिव्यांगजन, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऋण माफी योजना के लाभार्थियों के साथ प्रदेश में नवनियुक्त सफाई कर्मियों से जनसंवाद करेंगी।मंत्री ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम में 35 हजार से ज्यादा लाभार्थी आने की संभावना है। इसके अलावा दिव्यांग जनों को स्कूटी, स्मार्ट मोबाइल के साथ-साथ अनुजा निगम द्वारा इन वर्गों के युवाओं को रोजगार के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण देकर टेक्सी, ट्रैक्टर की चाबी मुख्यमंत्री लाभार्थियों को प्रदान करेंगी।

सीवरेज आदि की सफाई करने के दौरान काम आने वाले सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे

सफाई कर्मियों को सीवरेज आदि की सफाई करने के दौरान काम आने वाले सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी माहंती ने पुलिस अधिकारियों एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ चर्चा कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई जा रही स्टेज एवं डोम को देखा तथा डोम में अलग-अलग संभागवार लाभार्थियों को बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव समेत कई अधिकीरी मौजूद रहे।

महेश कुमार यदुवंशी

 

Related posts

दिल्ली में कब्र से गायब हुआ नवजात शिशु, परिजनों का श्मशान घाट के कर्मचारी पर शव 

Rani Naqvi

अन्ना की सरकार को सख्त चेतावनी, अगर बात नहीं मानी तो प्राण त्याग दूंगा

Vijay Shrer

जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद के मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत

rituraj