featured देश

पाकिस्तान का घिनौना चेहरा: पीओके में हक मांगने पर मिलती है ऐसी सजा

pakistan 2 पाकिस्तान का घिनौना चेहरा: पीओके में हक मांगने पर मिलती है ऐसी सजा

नई दिल्ली। कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले हमेशा पाकिस्तान उठाता रहता है। लेकिन पीओके में जनता के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर उसकी जुबान सिल जाती है। ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है एसियन ह्युमन राइट कमीशन की रिपोर्ट में, कमीशन की तरफ से पाकिस्तान के अत्याचारों की कुछ तस्वीरें भी जारी की गई है। जिसे देख पाना मुश्किल होगा।

pakistan

गिलगित में अपनी जिंगदी गुजार रहे लोगों के मुताबिक उनकी जिंदगी नरक से भी ज्यादा बुरी हो गई है। उनके हर सवाल का जवाब वहां की सेना और स्थानीय पुलिस मारपीट और हिंसा के साथ ही दिया जाता है। अपने लिए बुनियादी सुविधाओं की मांग करने पर भी उनपर जुल्म ढाया जाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गिलगित में पाक अधिकारियों ने कुछ लोगों से काम करने के एवज में पैसे मांगे। जब उन्होंने रिश्वत देने से मना किया तो उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी सी छोटी बात पर टॉर्चर करनी इतनी आम बात है कि लोग शिकायत करने से भी बचते हैं। पुलिस स्टेशन अपराधियों और आतंकियों के अड्डे बन गए हैं।

Related posts

किसानों के साथ हुए अत्याचार से सपा नेता आहत अपने घर की कर डाली किलेबंदी

sushil kumar

मनोज तिवारी ने दिया बड़ा बयान, दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों की जिम्मेदारी मेरी

Rani Naqvi

अलविदा: पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत, 17 तोपों की दी गई सलामी

Saurabh