featured देश

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर राजनीति गरमाई,कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- ‘फर्जी केस में फंसाया’

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर राजनीति गरमाई,कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- 'फर्जी केस में फंसाया'

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा को लेकर राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जमीन घोटाले के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है, कांग्रेस का आरोप है कि 2019 के चुनाव से पहले बीजेपी रॉबर्ट वाड्रा को फंसाने की साजिश कर रही है। वहीं बीजेपी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बता रही है। वहीं कांग्रेस बीजेपी से पूछ रही है कि चुनावों के मौसम में कहीं ये लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश तो नहीं है।

 

randeep रॉबर्ट वाड्रा को लेकर राजनीति गरमाई,कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- 'फर्जी केस में फंसाया'

 

 

ये भी पढें:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नेपाल से हुए रवाना
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का राहुल गांधी पर निशाना, कहा देश की सुरक्षा को दाव पर लगा दिया

 

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बयान जारी कर बीजेपी पर हमला बोला है, कांग्रेस का कहना है कि असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी विरोधियों को फर्जी केस में फंसा रही है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और 2019 के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं मोदी सरकार की फेक न्यूज फैक्ट्री और डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट प्रोपगैंडा फैलाने में जुट गया है। राफेल डील, नोटबंदी घोटाला, पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर 12 लाख करोड़ की लूट, हर साल दो करोड़ रोजगार, रूपये की घटती कीमत पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकार झूठ फैला रही है और विरोधियों पर फर्जी केस कर रही है।

 

आपको बता दें कल रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि चुनावी मौसम में तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इतने पुराने मुद्दे को बीजेपी दोबारा उठा रही है। वाड्रा की लाइन पर ही कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया, कांग्रेस नेताओं का साफ कहना था कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है और ये सब 2019 चुनाव के लिए किया जा रहा है, वहीं बीजेपी का कहना है इसमें बदले वाला कोई एंगल नहीं है।

 

ये भी पढें:

 

अश्विनी चौबे का विवादित बयान राहुल गांधी को बताया नाली के कीड़े जैसे
राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर बीजेपी का वार कहा चाइनीज़ गांधी

 

By: Ritu Raj

Related posts

देहरादून में हुए दर्दनाक हादसे ने ली कई लोगों की जान..

Mamta Gautam

श्रीनगर: मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma

प्रधानमंत्री के कैबिनेट में यागी के इलाके में आने वाले शिव प्रताप शुक्ल को मिली जगह

Rani Naqvi