featured देश

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी भर गया है। दिल्ली के वीआईपी इलाके से लेकर हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिन इलाकों में कई देशों के दूतावास हैं वहां भी सड़कों पर पानी भरा हुआ है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण मौसम कुछ उमस भरा हुआ है।

 

delhi दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

 

ये भी पढें:

 

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी किया अलर्ट
नौंवें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी,मुंबई में पेट्रोल 86.25 रुपये और दिल्ली में 78.84 रुपये

मौसम विभाग ने दिन के दौरान दिल्ली में और बारिश होने की संभावना जताई थी। पिछले 24 घंटे के दौरान सफदरजंग वेधशाला में 24.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। इस वेधशाला को शहर का अधिकारिक आंकड़ा रखने वाला माना जाता है। इसी समयावधि में पालम में 19.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आसमान में बादल छाये रहेंगे। दिन में शहर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।’’

 

ये भी पढें:

 

उत्तर प्रदेश में आज होने वाली ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा का हिंदी का पेपर लीक,विपक्ष ने योगी पर साधा निशाना
दिल्ली में बरसी आफत की बारिश, दरिया में तब्दील हुई सड़के

 

By: Ritu Raj

Related posts

सौतन से बदला लेने के लिए जानिए कैसे शैतान बन गई ये औरत

Rani Naqvi

उत्तराखंड के 10 जिलों को कवर करने के लिए मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत

Trinath Mishra

Sawan 2021: सोमवार को बंद रहेगा लखीमपुर खीरी का यह पौराणिक शिव मंदिर, जानिए वजह

Aditya Mishra