featured देश

दिल्ली में रियायतों के साथ एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, ऑड-इवन के तहत खुलेंगी दुकानें

मेरठ में किसान महापंचायत: केजरीवाल बोले- योगी सरकार ने चीनी मिल मालिकों के आगे टेके घुटने

कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अब दिल्‍ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजधानी में लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बार का लॉकडाउन रियायतों वाला लॉकडाउन होगा। सीएम ने कहा कि 7 जून से ऑड-ईवन के साथ मॉल और बाजार खुलेंगे।

शर्तों के साथ लॉकडाउन जारी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ रियायतों और शर्तों के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा। इनमें न सिर्फ दुकानें खुलने की इजाजत होगी। साथ ही दफ्तर और मेट्रो सर्विसेस शुरू करने की भी इजाजत दी गई है। उन्होने कहा कि बाजार-मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोला जाए।

‘अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है’

सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ी। अब वक्त है कि अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाएं। वहीं मेट्रो को लेकर सीएम ने कहा कि 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो सेवा भी शुरू कर दी जाएगी। और निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं, वहीं जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी।

सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी कर्मचारी

बता दें कि सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी उससे नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे। वहीं जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे। सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर पर कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि तीसरी लहर के लिए हम तैयारी करें। हम रोजाना 37 हजार मरीज़ के आंकड़ों को आधार मानकर तैयारी कर रहे हैं।

Related posts

कुंभ मेलाः UP में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़े ब्रांड हैं योगी आदित्यनाथ

mahesh yadav

बाबा रामदेव यूपी के इतने हजार युवाओं को देंगे नौकरी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

काबुल हमले में अमेरिकी सेना को क्यों मांगनी पड़ी माफी, फिर किया ये वादा

Rahul