featured देश यूपी राज्य

कुंभ मेलाः UP में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़े ब्रांड हैं योगी आदित्यनाथ

yogi adityanath कुंभ मेलाः UP में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़े ब्रांड हैं योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज (इलाहाबाद) में लगने वाले कुंभ मेला में राम मंदिर निर्माण और आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में बहस हो सकती है।गौरतलब है कि कुंभ मेला में संत अखाड़ों का आगमन हो चुका है। संत राजनीति पर चर्चा करने भी कर रहे हैं। इस बीच संतों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा ब्रांड कहा है। जानकारी के मुताबिक ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद’ के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ही सबसे बड़ा ब्रांड हैं। राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बड़े ब्रांड हैं।

 

yogi adityanath कुंभ मेलाः UP में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़े ब्रांड हैं योगी आदित्यनाथ
कुंभ मेलाः UP में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़े ब्रांड हैं योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि यूपी में सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही चलेंगे और यहां मुख्यमंत्री योगी के नाम पर ही वोट मिलेगा। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नाम पर वोट नहीं मिलेगा, क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में भी अब भीड़ नहीं आ रही है। पहले पीएम मोदी को सुनने के लिए उनकी रैलियों में बड़ी तादाद में लोग पहुंचते थे।

महंत नरेंद्र गिरी का मानना है कि अब मोदी का क्रेज कम हो गया है। महंत ने कहा कि कभी भी व्यक्ति को उतना ही बोलना चाहिए, जितना उचित होता है। आप जो कर पा रहे हैं, उन पर तो बोल ही रहे हैं, साथ ही आप जो नहीं कर पा रहे हैं, उन पर भी बोल रहे हैं। ऐसे जनता को तकलीफ होती है।

नरेंद्र गिरी यह भी माना है कि देश की सुरक्षा और रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से मौका देना चाहिए।पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अभी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी को शिवराज सिंह के व्यक्तिगत व्यवहार के कारण से सम्मानजनक सीटें मिली हैं। वरना वहां भी पार्टी का बंटाधार हो जाता। विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण ही बीजेपी की कुछ सीटें बढ़ी हैं।

इसे भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी के लिये सुप्रीम कोर्ट दोषी- मंत्री धर्मपाल सिंह

महंत ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में विकास होगा, तो उसका कारण योगी आदित्यनाथ ही होंगे। योगी के बिना उत्तर प्रदेश में बीजेपी और पीएम मोदी को जीत नहीं मिल सकती है। इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने राम मंदिर निर्माण के लिए रास्ता भी सुझाते हुए कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए मुस्लिम धर्मगुरु और हिंदू धर्मगुरु एक साथ बैठकर चर्चा करें। तो फैसला हो जाएगा और विवाद निपट जाएगा। ये इसलिए नहीं बैठ पा रहे हैं, क्योंकि राजनेता इनको बैठने नहीं दे रहे हैं। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि सरकार की राम मंदिर निर्माण की नियत नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नियत होती, तो राम मंदिर का निर्माण कब का हो गया होता।

Related posts

शाहिद की पत्नि मीरा ने रात को 2बजे, शेयर किया प्रेग्नेंसी का एक्सपीरिएंस

mohini kushwaha

’यूपी सरकार छोटे उद्यमी की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है’

Trinath Mishra

चुनाव से पहले एमपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, राकेश सिंह होंगे नए अध्यक्ष

lucknow bureua