featured यूपी

बाबा रामदेव यूपी के इतने हजार युवाओं को देंगे नौकरी, पढ़ें पूरी खबर

बाबा रामदेव यूपी के इतने हजार युवाओं को देंगे नौकरी, पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश और देश में रोजगार को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोरोना काल में बहुत सारे युवाओं ने अपना रोजगार खोया है। और अब नए रोजगार की तलाश में भटक रहे है। इसी बीच योगगुरू बाबा रामदेव अपनी कंपनी पतंजलि का आयुर्वेद का कार्य शुरू करने वाले है। इस पार्क की शुरूआत जल्द ही यूपी में की जाएगी। बाबा रामदेव यह कंपनी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं लेकर आई है।

18 महीने में शुरू होगी कंपनी

बाबा रामदेव की कंपनी ने कार्य को शुरू करने के लिए यमुना प्राधिकरण को 98.49 करोड़ का भुगतान कर दिया है। पार्क का निर्माण 18 महीने में पूरा किया जाएगा। इस पार्क का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद का उत्पाद करना है।

सपा सरकार में आवंटित हुई थी जमीन

इससे पहले सपा की सरकार में सेक्टर 24 और 24A में 430 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। इस जमीन को आयुर्वेद पार्क और 300 कोरोड़ फूड पार्क के लिए लिया गया था। बाबा रामदेव की कंपनी ने पहले ही इसका 79 करोड़ का भुगतान कर दिया था। बाकि बचा 98.49 करोड़ का भुगतान प्राधिकरण को कर दिया गया है। आर्युद पार्क में उत्पादन यूनिट और वेयर हाउस को बनाया जाएगा।

20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

पतजंलि के इस फूड पार्क से उत्तर प्रदेश के 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। जानकारी के मुताबिक प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। पार्क के निर्माण से किसानों को भी मुनाफा होगा।

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु समझे
  • 2016 में यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर24-24ए में430 एकड़ जमीन दी थी
  • जमीन आवंटन के बाद 100 करोड़ रुपए पतंजलि ने जमा नहीं किया था
  • 100 करोड़ बकाया जमा ना करने पर चार से साल से कार्य रूका था
  • अब फूड पार्क को शुरू करने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी बकाया राशि जमा कर दी है
  • पतंजलि बहुत जल्द इस आयुवर्वेद फैक्ट्री का संचालन शुरू कर देगी
  • बाबा रामदेव की इस फैक्ट्री से 20 हजार युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा

Related posts

Breaking News

यूपी: बीते 24 घंटे में 500 से कम नए कोरोना केस, रिकवरी रेट 98.2 फीसदी

Shailendra Singh

जम्मू कश्मीर : पाकिस्तानी ड्रोन पर BSF की फायरिंग, बार्डर पर लगातार लगा रहा था चक्कर

Rahul