featured उत्तराखंड राज्य

LIVE-CM ने कहा सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा काम नही तो बस आरोप लगा रही है कांग्रेस

live trivendra LIVE-CM ने कहा सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा काम नही तो बस आरोप लगा रही है कांग्रेस

LIVE-उत्तराखंड  में आने वाले 7 और 8 अक्टूबर को सूबे की राजधानी देहरादून में त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर रही है।इस इन्वेस्टर समिट को लेकर शासन से लेकर सरकार तक इसे  सफल बनाने के लिए जुटी है।खुद सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत मौके पर जाकर हो रही तैयारियों के कामों का जायजा ले रहे हैं। आज मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर समिट को लेकर  प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसका लाइव अपडेट नीचे दिया गया है..

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

live trivendra LIVE-CM ने कहा सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा काम नही तो बस आरोप लगा रही है कांग्रेस
इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री ने की पीसी..
  • इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री ने की प्रेस कॉन्फेंस.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट को लेकर हमने देश के कई हिस्सों में आयोजन किया है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा समिट को लेकर हमने देश के साथ विदेशों का भी दौरा किया है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा समिट का परिणाम सात और आठ अक्टूबर को दिखेगा।
  • मुख्यमंत्री ने कहा समिट का उद्घाटन ख़ुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
  • सीएम ने कहा समिट का समापन गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
  • 12 बड़े सेक्टरों में निवेश होगा-पर्यटन,सूचना प्रौद्योगिकी सौर ऊर्जा हार्डीकल्चर,हॉस्पिलिटी आदि बड़े सेक्टर निवेश के लिए आमंत्रित हैं।
  • कार्यक्रम में पीयूष गोयल,नितिन गड़करी,सिमरन कौर होगें शामिल।
  • केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के अलावा अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
  • आने वाले दिनों में मिलेगा पहाड़ को समिट का लाभ.
  • समिट में चेक गणराज्य,सिंगापुर,जापान के अलावा नेपाल भी होगा शामिल।
  • हम राज्य में निवेश के लिए 10 नीतियों को लेकर आए हैं- सीएम
  • निवेश के प्रस्ताव 75000 करोड़ के आएं है जिनमें 70000 हज़ार करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • सीएम ने कहा फ़ूड प्रोसेसिंग में 5 हज़ार करोड़ पर्यटन में 13 हज़ार करोड़ के प्रस्ताव आए हैं।
  • इससे बड़ा परिवर्तन हमारे आर्थिकी और समाजिकी में आएगा।
  • अजूर पॉवर का सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव आया है 27 हज़ार करोड़ का.
  •  सीएम ने  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास काम नही तो बस आरोप लगा रही है.

       महेश कुमार यादव

Related posts

दुष्कर्म की श्रेणी में आता है स्वतंत्र इच्छा के साथ यौन संबंध स्थापित करने के बाद मुकरना

Rani Naqvi

हल्द्वानी में गैस पाइप लाइन का शिलान्यास, 200 करोड़ की लागत से होगी तैयार

Yashodhara Virodai

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दोनों रोडवेज कर्मियों को उत्तराखंड सरकार और पुलिस 26 जनवरी को करेगी सम्मानित

Rahul