featured उत्तराखंड देश बिज़नेस राज्य

हल्द्वानी में गैस पाइप लाइन का शिलान्यास, 200 करोड़ की लागत से होगी तैयार

gas 222 हल्द्वानी में गैस पाइप लाइन का शिलान्यास, 200 करोड़ की लागत से होगी तैयार

देहरादून: हल्द्वानी को आज बड़ी सौगात मिली है। करीब 200 करोड़ की लागत में बनाने वाली गैस पाइप लाइन का शिलान्यास किया गया। गैस पाइप लाइन लगने से शहरों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वैदिक मंत्रों और पूजन के साथ योजना का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला मौजूद रहे।

शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह में विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही नैनीताल, हल्द्वानी और लालकुआं को गैस सिलेंडरों से छुटकारा मिलने वाला है। शहर की आम जनता जल्द ही गैस पाइप लाइन का लाभ उठाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, गैस पाइप लाइन बिछाने का काम एचपीसीएल द्वारा किया जाएगा।

मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने गैस पाइप लाइन योजना का क्रेडिट पीएम मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हल्द्वानी के साथ ही लालकुआं के लोगों को गैस पाइप लाइन काफी महत्व पूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिले में 26 हजार से ज्यादा गैस उपभोक्ताओं को गैस एजेंसियों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही जोगेंद्र सिंह ने बताया कि गैस पाइप लाइन का छतरपुर में एचपीसीएल अपना वितरण प्लांट भी बनाएगा। उन्होंने बताया कि गैस पाइप लाइन रूद्रपुर तक जाएगी।

गैस की होगी आपूर्ति

जाहिर है कि गैस पाइप लाइन लगने से लोगों को काफी परेशानियां कम हो जाएंगी। इस दौरान उपाध्यक्ष कुमाऊ मंडल विकास निगम रेनू अधिकारी ने कहा कि योजना से घर-घर में गैस की आपूर्ति होने का सीधा लाभ गृहणियों और महिलाओं को मिलेगा। गैस पाइप लाइन बिछ जाने से वक्त भी बचेगा।

तो वहीं एचपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहा है कि कंपनी का लक्ष्य है कि 2022 तक हल्द्वानी के सभी लोगों तक गैस पाइप लाइन कनेक्शन पहुंचा दिया जाएगा। गैस पाइप लाइन शुरू हो जाने से ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी बचेगा।

Related posts

बार-बार बाधित किए जाने के बाद राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित

Rahul srivastava

चीनी राजदूत से मुलाकात को लेकर फिर विवादों में फंस सकते हैं राहुल गांधी

Pradeep sharma

मध्यप्रदेशः प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सरकार मतलब मध्यप्रदेश सरकार

mahesh yadav