featured देश हेल्थ

आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त पात्रता कार्ड, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

ModiPM आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त पात्रता कार्ड, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब लाभार्थी पात्रता कार्ड  मुफ्त में  खरीद सकते हैं। सरकार की ओर से कार्ड पर लगने वाले शुल्क को माफ करने का ऐलान किया है। हालाकि डुप्लिकेट कार्ड या रिप्रिंट करने  के लिए 15 रुपए के खर्च को छोड़कर शुल्क लिया जाएगा। साथ ही नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर्स से एक समझौता किया है। जिससे अब एंटाइटलमेंट कार्ड फ्री में मिलेगा। इस समझौते के कारण अब लाभार्थियों को PVC कार्ड मिलेगा।

देश के किसी भी कोने करवा सकते हैं इलाज

रामसेवक शर्मा ने बताया कि लोगों को यह कार्ड फ्री में मिलने से  गरीब वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही इस कार्ड के जरिए देश के किसी भी कोने में किसी भी अस्पताल में इलाज फ्री में करवा पाएंगे। समझौता ज्ञापन के तहत यह तय किया गया है कि केवल पहली बार आयुष्मान कार्ड के लिए 20 रुपए चुकाने होंगे।

लाभ पाने के लिए कार्ड अनिवार्य नहीं

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड जरुरी नहीं है, लेकिन  रोगियों को  स्वास्थय सेवा में बिना रुकावट व उनके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो इसको रोकने के लिए लाभार्थियों की पहचान के लिए जरुरी है।

Related posts

इन घरेलु उपायों से अपना कोलेस्ट्रॉल लेवल रखें कंट्रोल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Kalpana Chauhan

नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई 8 दिसंबर को

Rahul srivastava

रियो ओलम्पिक: सानिया-बोपन्ना भी नहीं ला सके पदक

bharatkhabar