featured देश

चीनी राजदूत से मुलाकात को लेकर फिर विवादों में फंस सकते हैं राहुल गांधी

चीनी राजदूत से मुलाकात को लेकर फिर विवादों में फंस सकते हैं राहुल गांधी

आए दिन विवादों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब एक नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। चीनी दूतावास के वी चेट अकाउंट ने अपनी 8 जुलाई की बैठक में राहुल गांधी की पुष्टि की है। अब राहुल गांधी की इस बैठक को लेकर बवाल मचने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कांग्रेस ने राहुल गांधी की चीनी राजदूत से मुलाकात की खबरों को खारिज किया है। राहुल गांधी की चीनी दूतावास से मिलने की खबर ऐसे वक्त सामने आई है जब सिक्किम को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

चीनी राजदूत से मुलाकात को लेकर फिर विवादों में फंस सकते हैं राहुल गांधी

वही दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कई सारे ट्वीट कर राहुल गांधी से जुड़ी ऐसी खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ समाचार चैनल भारत में चीनी राजदूत लियो झाओहुई के साथ राहुल गांधी की मुलाकात की झूठी खबरों को प्रकाशित कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि न्यूज चैनल चीन का दौरा कर रहे हैं। वह तीन केंद्रीय मंत्रियों और जी20 सम्मेलन में पीएम मोदी के रवैये के बारे में सवाल नहीं उठा रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह बात कही है कि राहुल गांधी के बारे में झूठी खबरें खुफिया एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बनाई है।

इस दौरान कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख का इस संबंध में कहना है कि मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी ने चीनी राजदूतों से मुलाकात की है या फिर नहीं की है। राम्या ने कहा है कि मुद्दा यह है कि पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के साथ हुई बैठक के वक्त सीमा विवाद का मुद्दा आखिर क्यों नहीं उठाया है। उन्होंने एक ट्वीट में पीएम मोदी और शी की तस्वीर को साझा करते हुए यह लिखा कि चीन में घुसपैठ हो रही है और इस दौरान ही यह बैठक हुई है। कमजोर प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर बात तक करना मुनासिब नहीं समझा है।

Related posts

लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप, 6 किसानों की मौत, गाजीपुर बॉर्डर से खीरी के लिए रवाना हुए राकेश टिकैत, अलर्ट पर पुलिस

Saurabh

सरकार का फैसला, पूर्व CJI रंजन गोगोई को Z+ सुरक्षा

Aman Sharma

भारतीय थलसेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

Trinath Mishra