featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः PM करेंगे 7 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन,जानें कर्यक्रम

PM करेंगे 7 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन,जानें कर्यक्रम

उत्तराखंडः इन्वेस्टर मीट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम राज्य सरकार और शासन के पास पहुंच गया है। जिसके बाद विधिवत तरीके से प्रधानमंत्री के आने की तैयारियों में शासन प्रशासन ने तेजी ला दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्वेस्टर मीट में प्रतिभाग करने के लिए राजधानी देहरादून में लगभग 3 घंटे रहेंगे। जिसमें लगभग 2 घंटे इन्वेस्टर मीट में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह देश विदेश से आए निवेशकों से मुलाकात करेंगे,कोशिश करेंगे कि राज्य में किस तरह से निवेशकों को वह राज्य में बड़े निवेश करने के लिए प्रेरित कर सके।

 

PM करेंगे 7 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन,जानें कर्यक्रम
PM करेंगे 7 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन,जानें कर्यक्रम

इसे भी पढ़ेःपशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्धघाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हालांकि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आने के बाद इन्वेस्टर मीट के तुरंत बाद केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के कामों को भी देखेंगे। लेकिन पीएम के कार्यक्रम में केदारनाथ का जिक्र कहीं नहीं है। हालांकि यह बात उस समय भी साफ हो गई थी, जब राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात करके लौटे थे। लेकिन राज्य के कई मंत्रियों को अंदेशा था कि प्रधानमंत्री केदारनाथ जा सकते हैं।प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने भी साफ किया कि राज्य सरकार के पास जो कार्यक्रम आया है। उसमें केदारनाथ का जिक्र नहीं है।यदि हाल फिलहाल में कुछ तब्दीली होती है तो वह सभी को इस बात से अवगत कराएंगे।

इसे भी पढे़ःहमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया- राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री के आने से पहले उनकी स्पेशल सुरक्षा करने वाली एसपीजी कल देहरादून पहुंच जाएगी। पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 घंटे स्टेडियम में रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से यह ध्यान रखा गया है कि वह सिर्फ और सिर्फ 2 घंटे इन गतिविधियों के साथ बिताएंगे। लिहाजा पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से पीएम की मुलाकात नहीं होगी।

हां इतना जरूर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने से लेकर उनकी विदाई में कई राज्य के बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम के साथ इस कार्यक्रम में लगभग 7 केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। जिसमें नितिन गडकरी स्मृति ईरानी पियूष गोयल अरुण जेटली ,अनंत जीके दिनेश शर्मा जैसे मंत्री मौजूद रहेंगे।

पीएम का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम निम्न प्रकार है-

  • 9:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए होंगे रवाना।
  • 10:25 बजे पहुचेंगे देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट।
  • 10:30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से क्रिकेट ग्राउंड एयरपोर्ट,देहरादून के लिए होंगे रवाना।
  • 10:50 बजे क्रिकेट ग्राउंड एयरपोर्ट, देहरादून पहुचेंगे।
  • 10:55 बजे क्रिकेट ग्राउंड एयरपोर्ट से क्रिकेट स्टेडियम के लिए होंगे रवाना।
  • 11:00 बजे पहुचेंगे क्रिकेट स्टेडियम में। क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इन्वेस्टर समिट का करेंगे उद्घाटन।
  • 1:00 बजे तक प्रधानमंत्री इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम में रहेंगे।
  • 1:05 बजे इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम से क्रिकेट ग्राउंड एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।
  • 1:10 बजे क्रिकेट ग्राउंड एयरपोर्ट, देहरादून पहुचेंगे।
  • 1:15 बजे क्रिकेट ग्राउंड एयरपोर्ट,देहरादून से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।
  • 1:35 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुचेंगे।
  • 1:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट,देहरादून से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।
  • 2:25 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे।

बता दें कि कार्यक्रम 7 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें देश-विदेश के लगभग 17 से इन्वेस्टर मौजूद रहेंगे। हालांकि इन्वेस्टर का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। जिसमें अदानी, अंबानी, टाटा जैसे ग्रुप तो मौजूद रहेंगे ही साथ ही साथ होटल एयर से संबंधित निवेशक भी मौजूद रहेंगे।

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद निवेशकों को उत्तराखंड के अपने अनुभव को बताते हुए दिखे जाएंगे कि कैसे वह उत्तराखंड पहुंचे और कहां-कहां उनका रहना हुआ है। आने वाले दिनों में इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री समेत दिग्गजों की मौजूदगी में प्रदेश को बड़े इन्वेस्टमेंट की उम्मीद है।

 अजस्र पीयूष

 

Related posts

माउंट आबू में ठंड की बयार लाई खुशियों की सौगात, पर्यटकों से घिरा हिल स्टेशन

Hemant Jaiman

श्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी की हॉट अंदाज में तस्वीरें हुई वायरल

Samar Khan

निरंजनी अखाड़े की कुंभ समाप्ति की घोषणा, जानें क्यों लिया फैसला?

Saurabh