featured उत्तराखंड

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दोनों रोडवेज कर्मियों को उत्तराखंड सरकार और पुलिस 26 जनवरी को करेगी सम्मानित

Pushkar Singh Dhami ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दोनों रोडवेज कर्मियों को उत्तराखंड सरकार और पुलिस 26 जनवरी को करेगी सम्मानित

 

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 की सुबह भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था।

यह भी पढ़े 

रिलीज के 15वें दिन 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई अवतार 2

इस हादसे के तुरंत बाद उन्हें हरियाणा रोडवेड के ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा दिल्ली देहरादून रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। अब उत्तराखंड सरकार और पुलिस 26 जनवरी को दोनों रोडवेज कर्मियों को सम्मानित करेगी।

RISHABH PANT ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दोनों रोडवेज कर्मियों को उत्तराखंड सरकार और पुलिस 26 जनवरी को करेगी सम्मानित

आपको बता दें कि इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत की कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी। हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थी। लेकिन उनकी जान किसी तरह बच पाई। ऋषभ पंत के साथ हुए इस हादसे में उनकी जान बचाने में हरियाणा रोडवेड के ड्राइवर और कंडक्टर का हाथ रहा। जिस वक्त पंत की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई उसी वक्त हरिद्वार से पानीपत जा रही एक बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद दोनों ने जाकर पंत को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की।

सरकार करेगी दोनों को सम्मानित

111 ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दोनों रोडवेज कर्मियों को उत्तराखंड सरकार और पुलिस 26 जनवरी को करेगी सम्मानित

दोनों हरियाणा रोडवेड के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाई और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इस तरह सुशील और परमजीत ने ऋषभ पंत की जान बचाने में अहम भूमिका अदा की। इस काम के लिए हरियाणा रोडवेज ने इन दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित किया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने भी दोनों को सम्मानित करने की जानकारी मीडिया को दी है। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार भी इन दोनों को 26 जनवरी को सम्मानित करेंगी।

Related posts

रुड़की: पनियाला गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव, Video Viral

Rahul

राजधानी रायपुर में चल रही चालानी कार्रवाई के विरोध में उतरे विधायक शर्मा, एसएसपी ने किया बात सुनने से इंकार

Rani Naqvi

प्राथमिकता के आधार पर होगा आदर्श ग्रामों का विकास

Shailendra Singh