September 24, 2023 10:21 am
featured देश

महाराष्ट्र : नासिक में बॉयलर फटने से दो की मौत, 17 घायल,11 मजदूरों को निकाला बाहर

blast 1 महाराष्ट्र : नासिक में बॉयलर फटने से दो की मौत, 17 घायल,11 मजदूरों को निकाला बाहर

 

महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, नासिक के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसमें कई मजदूर फंस गए।

यह भी पढ़े

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दोनों रोडवेज कर्मियों को उत्तराखंड सरकार और पुलिस 26 जनवरी को करेगी सम्मानित

 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक मुंढेगांव गांव स्थित एक कारखाने में सुबह 11 बजे बॉयलर विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। फैक्ट्री की ये आग काफी भयावह बताई जा रही है। अब तक इसमें से तकरीबन 11 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है । लेकिन अब भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज ,महानगरपालिका में बेड खाली किये जाने लगे थे क्योंकि इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि आखिर फैक्ट्री में कितने लोग फंसे हुए हैं।

blast 1 महाराष्ट्र : नासिक में बॉयलर फटने से दो की मौत, 17 घायल,11 मजदूरों को निकाला बाहर

जिस फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ब्लास्ट हुआ है वो जिंदल कंपनी की फैक्ट्री थी। केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री, डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि इस फैक्ट्री में हुए हादसे में अब तक 2 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और 17 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर प्रशासन के कई अधिकारी और जिले के कई मंत्री मौजूद हैं। महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पॉली फिल्म फैक्ट्री में लगी आग बुझाने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं।

blast 1 महाराष्ट्र : नासिक में बॉयलर फटने से दो की मौत, 17 घायल,11 मजदूरों को निकाला बाहर

नासिक फैक्ट्री विस्फोट में घायलों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मिले। इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Related posts

कांग्रेस बताए अगुस्ता घोटाले में किसको फायदा हुआ: पर्रिकर

bharatkhabar

21 फरवरी 2022 का राशिफल: सोमवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

क्यूबा में 59 साल बाद खत्म हुआ कास्त्रो परिवार का दौर, मिगेल बने राष्ट्रपति

lucknow bureua