featured खेल देश

INDvsWI: भारत का स्कोर 500 के पार, विराट कोहली ने ठोका शतक

्ि्ेिेोिि INDvsWI: भारत का स्कोर 500 के पार, विराट कोहली ने ठोका शतक

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। अपने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाने भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 506 रन बना लिए हैं।

्ि्ेिेोिि INDvsWI: भारत का स्कोर 500 के पार, विराट कोहली ने ठोका शतक

क्रीज पर कप्तान विराट कोहली 120 रन और रविंद्र जडेजा 19 रन बनाकर मौजूद हैं। बताते चलें कि पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट पर 364 रन चुकी थी।

ऐसा रहा था पहला दिन

मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई। लोकेश राहुल (0) और अजिंक्य रहाणे (41) बेशक सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए भारतीय टीम की पारी को संभाल लिया।

पृथ्वी शॉ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले 15वें भारतीय क्रिकेटर बने। इस युवा बल्लेबाज ने बिशू की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 154 गेंदों में 134 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 बेहतरीन चौके लगाए। पृथ्वी शॉ ने धुआंधार अंदाज में रन बटोरे। उन्होंने कुल 99 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।

पुजारा चूक गए शतक से

पृथ्वी शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी दम दिखाया और 86 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वो शतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने पृथ्वी शॉ की पारी खड़ा होने में अपना अहम योगदान दिया।

INDvsWI: भारत का स्कोर 400 के पार, विराट कोहली शतक के करीब

INDvsWI: टेस्ट क्रिकेट में पृथ्वी शॉ की धमाकेदार एंट्री, जडा शानदार शतक

वहीं, दूसरी तरफ दिन का खेल खत्म होने से पहले एक बार फिर विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। विराट ने संयम के साथ 100 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया औऱ उसके पिच पर खूंटा गाड़ते हुए दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे।

Related posts

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ईमानदार इंसान से चाहती हैं शादी करना

Trinath Mishra

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया ‘मसखरा शहजादा’

rituraj

IPL: आज सुपरकिंग्स के सामने होंगे पंजाब किंग्स

pratiyush chaubey