featured Breaking News देश राज्य

‘फर्जी बाबाओं’ में से एक ने अखाड़ा परिषद को भेजा नोटिस, बताया फर्जी

akhara parishad 1 'फर्जी बाबाओं' में से एक ने अखाड़ा परिषद को भेजा नोटिस, बताया फर्जी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने के बाद अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी को नोटिस भेजा गया है। और अखाड़ा परिषद को ही फर्जी करार दिया गया है। परिषद को फर्जी तथा उन्हें नोटिस किसी और ने नहीं बल्कि लिस्ट में जारी आचार्य कुश मुनि की तरफ से भेजा गया है। सोमवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी को नोटिस भेजा गया है।

akhara parishad 1 'फर्जी बाबाओं' में से एक ने अखाड़ा परिषद को भेजा नोटिस, बताया फर्जी
akhara parishad

दूसरी तरफ फर्जी बाबाओं की यह लिस्ट उस वक्त जारी की गई जब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वियों के यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा जुर्माने समेत लगाई गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद रविवार इलाहाबाद के मठ बाघंबरी में बैठक के बाद ऐसे बाबाओं की लिस्ट जारी की थी जो धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं।

फर्जी बाबाओं की लिस्ट

आशुमल शिरमलानी उर्फ आसाराम बापू
राधे मां उर्फ सुखबिंदर कौर
सचिन दत्ता उर्फ सच्चिदानंद गिरि
गुरमीत राम रहीम
विवेकानंद झा उर्फ ओमबाबा
निर्मलजीत सिंह उर्प निर्मल बाबा
शिवमूर्ति द्विवेदी उर्फ इच्छाधारी भीमानंद
स्वामी असीमानंद
ओम नम शिवाय बाबा
नारायण साई
रामपाल
आचार्य कुशमुनि
वृहस्पति गिरी
मनखान सिंह

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2015 में राधे मां को नासिक कुंभ में जाने से रोका गया था। इस लिस्ट को जारी करने से पहले महंत नरेंद्र गिरी की धमकी भी दी गई थी। धमकी के बाद महंत नरेंद्र गिरी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी है कि उन्हें बालात्कार के जुर्म में जेल में बंद आसाराम के शिष्य ने धमकी दी है। सूत्रों के मुताबिक यह लिस्ट मंगलवार को सीएम योगी को सौंपी जा सकती है। जिसके बाद उन बाबाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

 

 

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, धर्मशाला टेस्ट के लिए HCA को 2.5 करोड़ दे BCCI

Rahul srivastava

दिल्ली की जनता ने हमें चुना सदन का पहरेदार : योगेन्द्र यादव

shipra saxena

झारखंड में एक और महिला ने भूख से तोड़ा दम!, अस्पताल में मां के शव को कंधे पर लेकर भटकता रहा बेटा

rituraj