Breaking News featured राज्य

झारखंड में एक और महिला ने भूख से तोड़ा दम!, अस्पताल में मां के शव को कंधे पर लेकर भटकता रहा बेटा

jharkhand झारखंड में एक और महिला ने भूख से तोड़ा दम!, अस्पताल में मां के शव को कंधे पर लेकर भटकता रहा बेटा

झारखंड में एक महिला की अस्पताल में खाने के अभाव में मौत हो गई है। खबर है कि राज्य के चतरा में कथित तोर पर भूख के कारण एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान मीना के रूप में हुई है। वह अपना जीवन यापन करने के लिए कूड़ा बीनने का काम करती थी। मूल रूप से मीना बिहार के गया की रहने वाली है लेकिन काफी समय से चतरा में ही रह रही है।

 

jharkhand झारखंड में एक और महिला ने भूख से तोड़ा दम!, अस्पताल में मां के शव को कंधे पर लेकर भटकता रहा बेटा

 

खबरों के मुताबिक मीना झारखंड में भूख से मरने वाली दूसरी महिला है। इससे पहले गिरीडीह में भी एक महिला की भूख से मौत हो गई थी। ॉॉ

 

NDTV की खबर के मुताबिक, वह पिछले कई दिनों से बीमार थी। मृतका के परिजनों के अनुसार बीमार होने के कारण महिला पिछले दस दिनों से कुछ खा नहीं रही थी जिसके चलते उसे भूख जनित बीमारियों ने अपनी चपेट में ले लिया था और उसकी मौत हो गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मीणा का पुत्र उसका उपचार कराने इटखोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र ईटखोरी पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी मां को जीवित समझकर उसका उपचार कराने अस्पताल पहुंचे मीणा के पुत्र को देखकर अस्पताल प्रबंधन की भी संवेदना नहीं जागी। अपनी मां के शव को कंधे पर लेकर उसका पुत्र अस्पताल के एक कमरे से दूसरे कमरे तक भटकता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

 

जब मीडियाकर्मियों की भीड़ अस्पताल में उमड़ी तो मौके पर मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हरकत में आए और आनन-फानन में मृत महिला के शव को उसके बेटे के कंधे से उतार कर अस्पताल के बेड पर लिटाया। इससे पूर्व ना तो उसे किसी तरह का स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया गया और ना ही उसकी बीमार मां की स्वास्थ्य जांच की गई।

 

एएनआई की खबर के मुताबिक महिला को घरवालों का आरोप है कि महिला की मौत भूख के कारण हुई है। वहीं स्थानीय अधिकारी का कहना है कि महिला पहले से ही टीबी से पीड़ित ती और जब उसको अस्पताल लाया गया तो वह पहले से ही मृत थी।

 

Related posts

सत्यव्रत की हुई साक्षी, रोहतक में की सगाई

Anuradha Singh

सुलतानपुर में मतदान: भाजपा विधायक ही नहीं दे सके वोट, जानिए कारण

Shailendra Singh

विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की तारीफ तो आपस में इस तरह भिड़े दोनों के फेंस

Rani Naqvi