देश Breaking News उत्तराखंड राज्य

विश्व में सिर्फ हिंदू धर्म, बाकी सब संप्रदाय: RSS प्रमुख

mohan bhagwat विश्व में सिर्फ हिंदू धर्म, बाकी सब संप्रदाय: RSS प्रमुख

हरिद्वार। आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक) प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर हरिद्वार की पावर धरती पर पहुंचे हैं। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक समारोह में हिस्सा लिया। समारोह पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा आयोजित कराया गया था। पतंजलि योगपीछ पहुंचने के बाद उनका बाबा रामदेव ने स्वागत किया।

mohan bhagwat विश्व में सिर्फ हिंदू धर्म, बाकी सब संप्रदाय: RSS प्रमुख
mohan bhagwat

जन्मदिन के मौके पर बाबा रामदेव ने मोहन भागवत को शुभकामएं दी और उन्हें गदा भेंट किया। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व की मशाल जलाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान मोहन भागवत ने कहा कि आज के दौर में भी हिंदू धर्म के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। समारोह में मोहन भागवत ने कहा कि विश्वभर में हिंदू धर्म ही एक ऐसा धर्म है जिसके दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं। मोहन भागवत के अनुसार हिंदू धर्म के अलावा सभी धर्म संप्रदाय हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस में हिंदू नहीं बनाए जाते हैं, हम सभी के पूर्वज हिंदू ही थे और हम सभी हिंदू हैं। आरएसएस प्रमुख ने इससे पहले कनखल स्थित सूरतगिरि आश्रम में शिरकत की, यहां मोहन भागवत ने गंगा के लिए पूजा-पाठ किया। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की। जन्मदिन के मौके पर सीएम रावत ने मोहन भागवत को केदारनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Related posts

सीएम पलानीसामी ने जीता विश्वासमत, शक्ति परीक्षण से पहले हंगामा

Rahul srivastava

चन्‍द्रयान-2 का चन्‍द्रमा की निर्धारित कक्षा में प्रवेश : इसरो अध्‍यक्ष

bharatkhabar

Cannes 2018 में जाह्नवी कपूर भी करेंगी शिरकत, 16 मई को रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

rituraj