featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीरः जामिया मस्जिद में लहराया IS का झंडा,सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

isis flage जम्मू-कश्मीरः जामिया मस्जिद में लहराया IS का झंडा,सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

जम्मू-कश्मीरः राज्य में हमेशा की तरह एक बार फिर उपद्रवियों ने आतंक का प्रोपेगेंडा करने की कोशिश की है। घाटी में आईएसआईएस का झंडा दिखाया गया है। बीते रोज यानी कि शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद में नकाबपोश लोगों ने आईएसआईएस का झंडा दिखाते हुए वीडियो बनाया।

खबर के मुताबिक झंडा दिखाने के साथ -साथ नकाबपोश लोगों ने हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फारूक मजहबी के तकरीर देने वाले स्थान पर चढ़कर शोर- गोल भी मचाया। गौरतलब है कि यहां आतंकी झंडा उस वक्त लहराया गया जब मीरवाइज़ उमर फारूक मज़हबी भाषण देने के बाद मस्जिद से निकले ही थे।

 

isis flage जम्मू-कश्मीरः जामिया मस्जिद में लहराया IS का झंडा,सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
जम्मू-कश्मीरः जामिया मस्जिद में लहराया IS का झंडा,सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

इस भी पढ़ें-आतंकी मॉड्यूल के खुलासे पर जेटली ने NIA को सराहा, विपक्ष को लिया आड़े हाथो

आपको बता दें कि उपद्रवियों ने श्रीनगर के संवेदनशील नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में झंडा लहराने के साथ भारत विरोधी नारेबाजी भी की। उपद्रव कर रहे नकाबपोश लोगों को रोकने के लिए वहां पर मौजूद लोगों ने काफी कोशिश भी की। जिसको लेकर लोगों और नकाबपोशों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इस वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गईं हैं।

सुरक्षा बलों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।गोरतलब है की इसी मस्जिद के बाहर दो साल पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या की गई थी। घाटी में आईएसआईएस का झंडा लहराने की ये कोई पहली घटना नहीं है। श्रीनगर में अलग-अलग हिंसा के दौरान कई बार आईएसआईएस का झंडा सुरक्षाबलों को दिखाया जाता रहा है। मालूम हो कि एनआईए ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आईएसआईएस के 10 संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया है। इसी के साथ बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है।

इसे भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीरः ITBP के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 34 जवान घायल

महेश कुमार यादव 

Related posts

सीएम अखिलेश ने नवाजुद्दीन को चुना किसान बीमा योजना का ब्रांड एंबेसडर

bharatkhabar

Omicron in India: देश में 1500 के पार पहुँची ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar

गर्मियों में भी अब पहन सकते हैं बनारसी साड़ी-जाने कैसे

mohini kushwaha