लाइफस्टाइल featured

गर्मियों में भी अब पहन सकते हैं बनारसी साड़ी-जाने कैसे

Untitled 51 गर्मियों में भी अब पहन सकते हैं बनारसी साड़ी-जाने कैसे

नई दिल्ली। एथनिक कपड़ो का फैशन कभी नहीं जाता चाहे आप पहले के जमाने के ले  लीजिए या आज के जमाने में एथनिक कपड़ो को लोग उतना ही पसंद करते हैं खासतौर पर बनारसी साड़ी। साड़ी हमेशा से किसी भी महिला की पहली पसंद के तौर पर देखा जाता हैं। किसी भी फंग्शन में हो लोग साड़ियां ही पहनना पसंद करते हैं क्योकि कोई भी महिला कितनी भी बेस्ट्रन ड्रेस पहने ले पर साड़ी के आगे वो हमेशा फीकी ही लगती है।

Untitled 51 गर्मियों में भी अब पहन सकते हैं बनारसी साड़ी-जाने कैसे

गर्मियों का मौसम हैं और गर्मियों में साड़ी पहनना एक दिक्कत भरा हो सकता हैं। और जब बात आती हैं बनारसी साड़ी की तो ये काफी दिक्कत भरा हो सकता हैं लेकिन अब आप बनारसी साड़ी को गर्मियों में आराम से पहने सकते हैं। कैसे ये हम आपको बताने वाले हैं।

बनारसी साड़ी भारत में बेहद लोकप्रिय हैं। इसे सोने और चांदी के ब्रोकेड या जरी के काम के लिए जाना जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन स्टोर वीवरस्टोरी 10 और 11 अप्रैल को दिल्ली में स्थित आगा खान हॉल, मंडी हाउस में हाथों से बुनकर तैयार किए गए नए ‘बानारसी समर कलेक्शन’ को पेश करेगा। यह कलेक्शन वीवर स्टोरी की आधिकारिक वेबसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट वीवर स्टोरी डॉट कॉम’ पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रदर्शनी में वीवरस्टोरी द्वारा नए चंदेरी सिल्क, बनारसी कॉटन्स, बंधेज साड़ी, दुपट्टा, लहंगा और चंदेरी के साथ रेडी टू वियर सूट भी प्रदर्शित किये जाएंगे।

चंदेरी एक पारंपरिक एथनिक कपड़ा है, जिसे पहनने से शानदार अनुभव होता है। चंदेरी कपड़े पारंपरिक रेशम के धागे और सोने के जरी के काम से तैयार होता है।

बंधेज साड़ी जिसे बांधनी साड़ी के नाम से भी जाना जाता है। वह विशेष रूप से राजस्थान और गुजरात में मिलती है। इन साड़ियों की अच्छी किस्में मांडवी, भुज, जामनगर, पोरबंदर, अजमेर, बीकानेर आदि में बनाई गई हैं।

इस संग्रह के कुछ आकर्षण रहेंगे कूल बनारस कॉट्सन्स, हैंडब्लॉक मुद्रित अनारकली सेमीस्टिच्ड सूट, नई रेंज के बनारसी मूंगा सिल्क कुर्ता विद कड़वा मीनाकारी बूटा और चंदेरी सिल्क दुपट्टा आदि। तो अगर आपने भी कभी बनारसी साड़ी नहीं पहनी हैं तो एक बार जरुर पहने क्योकि उसके बाद आप खुद देखेंगे कि आपको बनारसी साड़ी कितनी पसंद आने लगेगी।

Related posts

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23 करोड़

Neetu Rajbhar

यूपी विस चुनावः आज 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे अखिलेश

kumari ashu

बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, कल रात मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांसे

Aman Sharma