Breaking News featured देश

मोदी दोबारा नहीं चुने गए तो होगा भारत की अर्थव्यवस्था को नुूकसान: CLSA

pm modi 1472993396 1717051 835x547 m मोदी दोबारा नहीं चुने गए तो होगा भारत की अर्थव्यवस्था को नुूकसान: CLSA
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले देश में ही नहीं विदेशों में भी है इसमे कोई दो राय नहीं है, लेकिन अब विदेशियों को पीएम मोदी की हार के बाद का भारत नजर आने लगा है। दरअसल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी के मुख्य रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि अगर पीएम मोदी अगले साल भारत में होने वाले आम चुनावों में हार जाते हैं तो भारत की अर्थव्यवस्था को बुहत बड़ा नुकसान होगा और इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी। वुड के मुताबिक बॉन्ड मार्केट में आई गिरावट के कारण भारत के लिए साल 2018 अबतक अच्छा नहीं रहा है।
pm modi 1472993396 1717051 835x547 m मोदी दोबारा नहीं चुने गए तो होगा भारत की अर्थव्यवस्था को नुूकसान: CLSA
उनका मानना है कि आने वाले समय में भारत का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि अमेरिका में डॉलर का प्रदर्शन कैसा रहता है। वुड का मानना है कि भारतीय करेंसी रुपये पर रिस्क तेल की कीमतों में लगातार हो रहे बदलाव का कारण बना हुआ है।  वुड ने कहा कि अभी भी भारत की स्टॉक मार्केट से काफी उम्मीदें हैं। उनके मुताबिक, मिड कैप सेगमेंट बाकी स्टॉक्स से बेहतर करेगा। वुड ने म्यूचुअल फंड को रिस्क भरा बताया। उन्होंने लिखा कि ये रिस्क लगातार बढ़ रहा है क्योंकि स्टॉक मार्केट में गिरावट है। अच्छी खबर यह है कि पैसे का अंतर्वाह कम है लेकिन यह पूरी तरह रुका नहीं है।’

Related posts

पॉर्न स्टार सनी लियोनी अब करने जा रहीं हैं कास्मेटिक का व्यवसाय, जानें क्या होगा ब्रांड नेम

bharatkhabar

तुर्की में तख्तापलट के प्रयास के दौरान 290 की मौत

bharatkhabar

51 दिनों बाद कश्मीर घाटी से हटा कर्फ्यू, राजनाथ सर्वदलीय टीम के साथ करेंगे दौरा

shipra saxena