Breaking News featured

खुशखबरी! बेटी के पैदा होते ही मिलेगी 11,000 रुपए की एफडी

14b2b06bb908e6c678ce0665d0312b5a खुशखबरी! बेटी के पैदा होते ही मिलेगी 11,000 रुपए की एफडी

स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में काम कर रही प्रमुख कंपनी ऑक्सी ने खुशखबरी देते हुए कहा है कि वह देश में जन्म लेने वाली हर नवजात बच्ची के नाम पर 11,000 रुपए की एफडी जमा कराएगी। कंपनी की इश पहल का मकसद देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना और नयी जन्म लेने वाली लड़की की शिक्षा और पेशेवर लक्ष्यों को पाने में मदद करना है। ऑक्सी की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि वह ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम के तहत देशभर में इसके लिए पंजीकरण कराने वाले माता-पिता को बच्ची के जन्म के वक्त 11,000 रुपए की एफडी देगी।

 

14b2b06bb908e6c678ce0665d0312b5a खुशखबरी! बेटी के पैदा होते ही मिलेगी 11,000 रुपए की एफडी
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

उसने कहा इसे माता – पिता के धर्म, सामाजिक स्थिति या भौगोलिक स्थिति इत्यादि के भेदभाव से परे सभी को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को लड़कियों को वित्तीय रुप से स्वतंत्र बनाने के लिए तैयार किया गया है। बयान के मुताबिक लड़कियां 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर इस राशि का अपनी बुद्धिमत्ता से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे उनकी शिक्षा या उनके पेशेवर लक्ष्यों को पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह पैसा उनके लिए है और वह इससे अपना भविष्य संवार सकती हैं। इस पर किसी और का कोई अधिकार नहीं होगा। इस योजना के तहत तीन माह की गर्भवती मां को इसके लिए पंजीकरण कराना होगा।

 

लड़की के जन्म लेने पर उसके नाम पर 11,000 रुपए की एफडी करवाई जाएगी, जिसे उसके आधार कार्ड औप बैंक खाता से जोड़ दिया जाएगा। 10 साल पूरे होने पर वह बिना किसी रोक-टोक के इसका उपयोग कर सकती है। इसके लिए ऑक्सी हेल्थ ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

Related posts

मुख्य सचिव ने होम स्टे योजना में पंजीकरण संख्या बढ़ाने के दिये निर्देश

mahesh yadav

कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने राफेल डील को लेकर केंद्र पर उठाए सवाल

rituraj

केरलःमौसम विज्ञान विभाग ने तिरुवनंतपुरम कार्यालय से विषम मौसम संबंधी चेतावनियां जारी कीं

mahesh yadav