राज्य featured उत्तराखंड

सीएम रावत ने देवभूमि डायलॉग’’ कार्यक्रम शुरू करते हुए लोगों को संबोधित किया

cm rawat 3 2 सीएम रावत ने देवभूमि डायलॉग’’ कार्यक्रम शुरू करते हुए लोगों को संबोधित किया

देहरादून। प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर जनता के हर वर्ग से सीधा जनसंवाद के लिये ‘‘देवभूमि डायलॉग’’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। जनता से सीधे संवाद गुड गवर्नेंस का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होगी, इस अवसर पर प्रदेशभर से आए लगभग 500 युवाओं से मुख्यमंत्री द्वारा भी किया गया।

cm rawat 3 2 सीएम रावत ने देवभूमि डायलॉग’’ कार्यक्रम शुरू करते हुए लोगों को संबोधित किया

बता दें कि कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम रावत ने अपनी बातों में किसानों को अहम स्थान दिया। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है जो विभिन्न विषयों पर युवाओं से रूबरू होंगे। पद्म श्री अनिल जोशी हिमालय संभावनाओं का संसार विषय पर अपने विचार रखें। हार्क संस्था के डॉ.महेंद्र स्थानीय संसाधनों द्वारा रोजगार की संभावनाएं विषय पर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।

वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी नए उत्तराखंड के निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर अपने विचार युवाओं से साझा किया, वित्त सचिव अमित नेगी, उत्तराखण्ड, कल आज और कल विषय पर उत्तराखंड की संभावनाओं और अवसरों की रूपरेखा सामने रखी, पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी रिवर्स माइग्रेशन, आ अब लौट चलें विषय पर अपने विचार रखकर उत्तराखंड से पलायन की समस्या और रिवर्स माइग्रेशन की मुहिम से हो रहे बदलाव को समझाया।

  • सीएम रावत ने देवभूमि डायलॉग’’ कार्यक्रम शुरू करते हुए लोगों को संबोधित किया
  • हमने घेस गांव को मेडिकल से जोड़ा
  • एनसीआरटी लागू करने वाला पहला राज्य
  • सबसे पहला ध्यान बच्चों और उनकी शिक्षा पर होना चाहिए
  • साढ़े सात सौ विद्यालय मिलकर एक हुए
  • दो विद्यालय सबसे अलग बनाना चाहते हैं, जिसमें गरीब से गरीब का बच्चा पढ़ सके
  • आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने का एम है
  • विदेशों में सब्जियां जाती हैं
  • ज्यादातर घरों में पैक खाना आता है
  • जमाना बदल रहा है, जिसकी वजह से लोग रेडिमेट की तरफ जा रहे हैं
  • राज्य को टीबी मुक्त करेंगे
  • भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे
  • पहला संकल्प था कि भ्रष्टाचार खत्म करेंगे
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने की जरूरत है

Related posts

यूके की शटलर लक्ष्या ने BWF रैंकिंग के लिए लगाई 9 स्थानों की छलांग, हौसला बढ़ाने में जुटा पूरा प्रदेश

Trinath Mishra

UP: 24 घंटे में मिले 28287 नए कोरोना मरीज, मगर इससे मिली थोड़ी राहत

Shailendra Singh

कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में मांगा सुखबीर से सरकारी फंडो पर जवाब

lucknow bureua