featured देश राज्य

कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने राफेल डील को लेकर केंद्र पर उठाए सवाल

कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने राफेल डील को लेकर केंद्र पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने राफेल डील को लेकर सवाल उठाए हैं। हासन ने कहा कि राफेल को लेकर केंद्र सरकार ने जो डील की है उसकी जांच होनी चाहिए। हासन ने साथ ही जोड़ते हुए कहा कि हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे बल्कि शक जता रहे हैं। शक दूर करने के लिए डील की जांच होनी तो चाहिए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले काफी समय से राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रहे हैं।

 

kamal hassan कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने राफेल डील को लेकर केंद्र पर उठाए सवाल

 

ये भी पढें:

 

हाफिज सईद के दिल्ली में चल रहे आतंकी फंडिंग के रैकेट का एनआइए ने पर्दाफाश किया
दिल्लीः UPSC के छात्र ने सफदरजंग इन्क्लेव में तैनात सिक्योरिडी गार्ड को मौत के घाट उतारा !

 

आपको बता दें कि राफेल को लेकर राहुल पीएम मोदी को चोर तक कह चुके हैं। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने राफेल के जरिए अनिल अंबानी को मुनाफा पहुंचाया है। उल्लेखनीय है कि आज एनसीपी के नेता और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा कि उन्होंने शरद द्वारा राफेल पर मोदी के समर्थन पर यह कदम उठाया है। वहीं भाजपा स्पष्ट कर चुकी है कि किसी के बेबुनियाद आरोपों के चलते यह डील रद्द नहीं होगी। दूसरी तरफ एयरफोर्स के डिप्टी एयरमार्शल ने राफेल को खुद उड़ाकर देखा और इसकी ताकत परखी है। डिप्टी एयरमार्शल ने राफेल को बहुत बढ़िया बताया है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः पर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी
उत्तराखंडःपर्यटन को लेकर सतपाल महाराज का नया प्रयोग

 

By: Ritu Raj

Related posts

अगर आप हैं प्रेग्नेंट तो ऐसे करें योगा, मिलेगा फायदा

mohini kushwaha

कश्मीर मामला: चिदंबरम ने पेश की सफाई, पीएम बोले- देश की एकता खत्म नहीं होने देंगे

Pradeep sharma

योगी सरकार के कामों को संगीत में सजाकर सिंगर सीएम योगी के पक्ष में बना रहे है चुनावी माहौल

Neetu Rajbhar