featured देश

केरलःमौसम विज्ञान विभाग ने तिरुवनंतपुरम कार्यालय से विषम मौसम संबंधी चेतावनियां जारी कीं

बारिश केरलःमौसम विज्ञान विभाग ने तिरुवनंतपुरम कार्यालय से विषम मौसम संबंधी चेतावनियां जारी कीं

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने तिरुवनंतपुरम कार्यालय से विषम मौसम संबंधी सभी आवश्‍यक चेतावनियां जारी कीं।आपको बता दें कि नियमित पद्धति के अनुसार चेतावनियां हर रोज स्‍थानीय वेबसाइट (www.imdtvm.gov.in) पर जारी की जाती हैं। कलर कोडिड एलर्ट्स के साथ वर्षा के बारे में जिला वार चेतावनियां वेबसाइट पर अपलोड की जाती हैं।हर रोज दिन में तीन बार उन्‍हें अपडेट किया जाता है।

 

बारिश केरलःमौसम विज्ञान विभाग ने तिरुवनंतपुरम कार्यालय से विषम मौसम संबंधी चेतावनियां जारी कीं
केरलःमौसम विज्ञान विभाग ने तिरुवनंतपुरम कार्यालय से विषम मौसम संबंधी चेतावनियां जारी कीं

जिला कलेक्‍टर को एसएमएस के जरिए भी भेजी जाती है

बता दें कि डोपलर मौसम रडार डेटा का इस्‍तेमाल करते हुए अगले तीन घंटे के बारे में अद्यतन चेतावनी एसडीएमए, एसईओसी, जिला कलेक्‍टर को एसएमएस के जरिए भी भेजी जाती है।केरल सरकार के उच्‍च स्तरीय अधिकारियों को 9 अगस्त को मुख्‍यमंत्री द्वारा बुलायी गई एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में सुदृढ़ मानसून और भारी वर्षा संबंधी गतिविधियों से भी अवगत कराया गया था।गौरतलब है कि 10 अगस्‍त को एसडीएमए को विषम मौसम संबंधी चेतावनियों की जानकारी दी गई। कोल्‍लम और तिरुवंनतपुरम के जिला कलेक्‍टरों को 14 अगस्त को स्थिति से अवगत कराया गया।

मौसम विभाग ने ओडिशा में अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

सुदूर दक्षिण प्रायद्वीप में 9 अगस्‍त से 15 अगस्त के बीच सामान्‍य से तेज वर्षा होगी

दिल्‍ली से विस्‍तारित रेंज की भविष्‍य वाणी (दो सप्‍ताह अग्रिम) जारी की गई 2 अगसत, 2018 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि सुदूर दक्षिण प्रायद्वीप में 9 अगस्‍त से 15 अगस्त के बीच सामान्‍य से तेज वर्षा होगी।13 अगस्‍त को परवर्ती बयान में भी इसी चेतावनी को दोहराया गया। उक्त प्रेस विज्ञिप्तियां सभी राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों को ई-मेल के जरिए भेजी गईं थी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

चमोली: ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र के ग्लेशियरों में पड़ीं दरारें, ग्रामीणों की सूचना के बाद वैज्ञानिकों ने किया सर्वे

Saurabh

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा: चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती और एचबीटीयू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Rahul

चीनी सैनिकों ने तिब्बत में किया युद्धाभ्यास, जारी किया गया वीडियो

Srishti vishwakarma