featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23 करोड़

UP: कोरोना टीकाकरण में लखनऊ न. 1

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 23 करोड़ हो गई है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47.1 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 5.98 करोड लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार 23 सितंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  42,539,373 कोरोना संक्रमित के केस सामने आ चुके हैं वही 681,111 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 33,531,498 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर बात करें तो ब्राजील में 592,316, भारत में 445,768, मैक्सिको में 272,580, पेरू में 199,060, रूस में 197,032, इंडोनेशिया में 140,954, यूके में 135,959, इटली में 130,488, कोलंबिया में 126,006, ईरान में 118,191, फ्रांस में 116,981 और अर्जेंटीना (114,684) में अभी तक एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को किया रद्द, समलैंगिकता को लेकर बदला कानून

mohini kushwaha

जबलपुर में हाईलेवल प्लेटफार्म बनने के प्रस्ताव पर लगा फुलस्टॉप, फ्लाईओवर निर्माण भी 4 वर्षों में नहीं हुआ पूरा

Neetu Rajbhar

दोनों बेटियों शजा जोया के बाद शाहरूख के दोस्त और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रोड्यूसर करीम मोरानी का हुआ कोरोना 

Rani Naqvi