featured Mobile साइन्स-टेक्नोलॉजी

iPhone 12 पर Amazon दे रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

05 iphone 12 pro 2020 iPhone 12 पर Amazon दे रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

iPhone 12 Discount Offer: अगर आप Android फोन छोड़ iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं इस वक्त Amazon आपको iPhone 12 की खरीदारी पर भारी छूट दे रहा है। ऐमेज़ॉन ने हाल ही में iPhone 12 की कीमतों में भारी गिरावट का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें :-

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, कल चंडीगढ़ में डॉ. गुरप्रीत से रचाएंगे शादी

iPhone 12 की कीमत में गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक आप अमेजॉन से iPhone 12 64GB की खरीदारी करीब 17 फ़ीसदी के डिस्काउंट पर कर सकते हैं। iPhone 12 Discount offer इन दिनों दिग्गज इकॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। अमेजॉन iPhone 12 पर छूट के साथ साथ कैशबैक और कई अन्य ऑफर भी दे रहा है।

apple iphone 12 spring21 purple 04202021 big.jpg.large iPhone 12 पर Amazon दे रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

इस डील के मुताबिक iPhone 12 64GB की कीमत पर आपको 10,901 की छूट मिलेगी। इसके अलावा अगर आप कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप को 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आप एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ईएमआई पर या फुल पेमेंट कर iPhone 12 64GB की खरीदारी करते हैं तो आपको 2000 रुपये तक का और डिस्काउंट मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर के तहत कुछ निर्धारित श्रेणियों के फोन जो अच्छी स्थिति में हो उसे एक्सचेंज कर iPhone 12 की खरीदारी करने पर आपको 8,650 रुपए का अतिरिक्त छूट मिलेगा।

Apple announce iphone12pro 10132020.jpg.landing big 2x iPhone 12 पर Amazon दे रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

iPhone 12 का स्पेसिफिकेशंस

  • iPhone 12 में OLED पैनल 1,170 x 2,532 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन वाला पूरी तरह से बेज़ल-लेस 6.1 इंच लम्बा स्क्रीन मिलेगा।
  • iPhone 12 Camera की बात करें तो इस फ़ोन में 12MP f/2.2 का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • फोन के बैक में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 12MP f/1.6+ 12MP f/2.4 का कैमरा मिलता है। IPhone 12 में IP68 तकनीक भी मिलती है।
  • iPhone 12 Battery की बात करें तो इसमें आपको 2815mAh क्षमता वाली ली-आयन बैटरी मिलती है जो 20W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • iPhone 12 Processor की बात करें तो इसमें A14 बायोनिक चिपसेट है जो फोन को काफी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

Related posts

दिल्ली: फार्म हाऊस में बेखोफ चल रहा था सट्टेबाजी का खेल, 30 गिरफ्तार

Breaking News

रामजन्मभूमि मसले का क्या हल निकलेगा श्री श्री रविशंकर के संवाद से

piyush shukla

महिला हित के लिए लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोडः तस्लीमा नसरीन

Rahul srivastava