featured देश

महिला हित के लिए लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोडः तस्लीमा नसरीन

Tasleema nasreen महिला हित के लिए लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोडः तस्लीमा नसरीन

नई दिल्ली। देश में एकबार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात तेजी से उठने लगी है, इस बार इस विषय को उठाया है बांग्लादेश की विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने। राजस्थान के जयपुर में आयोजित लिटेचर फेस्टिबल में तस्लीमा ने कहा है कि मुझे अभिव्यक्ति की आजादी पर पूरा भरोया है, और मैं चाहती हूं कि भारत में शीघ्रता से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाए।

Tasleema nasreen महिला हित के लिए लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोडः तस्लीमा नसरीन

तस्लीमा ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि महिलाओं के अधिकारों की कोई बात नहीं करता है, उनके अधिकारों का हनन होता है, उन्होंने कहा कि महिलाओं को समानता के अधिकार के लिए सिविल कोड का लागू होना बहुत जरुरी है। तस्लीमा ने कहा कि जब मैं किसी और धर्म के विरोध में कुछ बोलती हूं तो कुछ नहीं होता लेकिन जैसे ही मैं मुस्लिम धर्म को लेकर निशाना साधती हूं वैसे ही मुझे मारने की धमकियां मिलने लगती हैं।

Related posts

भारतीय राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम में घुसपैठ की कोशिश, फ्रांस में हाईएलर्ट

bharatkhabar

विद्यार्थियों को परिश्रम की परिभाषा समझाएगी LU की ‘कर्मयोगी स्कीम’

Shailendra Singh

सपा नेता सोनम समेत कई लोग भाजपा में शामिल

Shailendra Singh