featured खेल दुनिया देश

दिल्ली: फार्म हाऊस में बेखोफ चल रहा था सट्टेबाजी का खेल, 30 गिरफ्तार

Delhi,Sports, betting,going on,farmhouse, 30 arrested, police, crime,

दिल्ली पुलिस ने फतेहपुर बेरी इलाके में छापा मारकर गैर काकूनी तरीके से चल रहे एक सट्टेबाजी के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने सट्टेबाजी के अड्डे पर छापेमारी कर लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया है, जोकि उस समय वहां सभी लोग जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। जिनमें से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 30 लोगों में 14 पुरुष सहित 5 महिलाओं भी शामिल हैं। यह कारनामा 13 एकड़ के एक फार्म हाऊस में चलाया जा रहा था, जहां से दिल्ली पुलिस ने छापेमारी में 13 लग्जरी कारें भी अपने कब्जे में ली हैं, साथ ही साथ इस फार्म हाऊस में फिल्मों तथा टीवी सीरियलों की शूटिंग भी हुआ करती थी।

Delhi,Sports, betting,going on,farmhouse, 30 arrested, police, crime,
betting, 30 arrested

दिल्ली पुलिस के सिपाही व आला अधिकारी जब छापा मारने के लिए अंदर घुसे तो वह सब उनके जाल को देख कर सबकी सांखे खुली की खुली रह गई। उनका सट्टेबाजी का जाल इतना बड़ा था कि उनके सामने छापा मारने गए पुलिस के सिपाही भी कम पड़ गए थे। जुआ खेलने के साथ-साथ वह अपना काफी मनोरंजन भी किया करते थे, पुलिस को 13 एकड़ के फार्म हाऊस में कई खेलने व खिलाने के अवैध इक्यूपमेंट्स भी जब्त किए हैं। पुलिस ने इनके मनोरंजन करने के लिए शराब की बोतलें, ताश के पत्ते, व्हील बेर्ड, टोकन व हुक्के जैसी कई चीजें अपने कब्जे में ली हैं।

देश के तमाम ऐसे कई एसे बड़े सूबे हैं जिन में से बड़े-बड़े बुकियों ने अपना काफी बड़ा जाल फैला रखा है। इन सट्टेबाजों ने एजूकेशन हब जैसे शहरों व जिलों में अपने कई छोटे-छोटे फन्टर छोड़ रखे है जिन्होंने कॉलेजों व सेकेंडरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को अपने कॉनटेक्ट में ले रखा है। ये फन्टर पूरी दुनिया में कहीं भी और कोई भी खेल खेला जा रहा हो, उस पर सट्टेबाजी कराते हैं और छात्रों से पैसे लगवाए जाते हैं। भारत में कई ऐसे बड़े-बड़े मामले भी सामने आए हैं, जहां पर मुखबिरों द्वारा सूचना मिलते ही जनपद की पुलिस ने तत्काल छापा मारकर सट्टेबाजी के ठिकानों का पर्दाफाश किया है। यह काम ज्यादातर दिल्ली, मुम्बई व कलकत्ता आदि जैसे महानगरों से अन्य राज्यों तथा छोटे-छोटे शहरों में संचालित किए जाते हैं। सट्टेबाजी का मास्टरमाइंड़ दाऊद इब्राहिम भी माना जाता है।

Related posts

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 249 की मौत, 33574 नए मरीज

sushil kumar

हिमाचल प्रदेशः NCBC को संवैधानिक दर्जा देना एक ऐतिहासिक कदम है- जय राम ठाकुर

mahesh yadav

राम-रहीम की रहस्यमयी दुनियां से परदा उठाने के लिए होगा सर्च ऑपरेशन

piyush shukla