featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.4 करोड़ के पार

India Corona cases last 24 hours World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.4 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.4 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49.5 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 6.83 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 45,544,971 मामले सामने आ चुके हैं वही 737,316 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,189,774 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 605,804, भारत में 454,712, मैक्सिको में 286,496, पेरू में 200,052, रूस में 227,506, इंडोनेशिया में 143,235, यूके में 139,990, इटली में 131,856, कोलंबिया में 127,099, ईरान में 125,363, फ्रांस में 118,452 और अर्जेंटीना में 115,851 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

कविता सुनाकर बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे सीएम योगी: अजय लल्लू

Shailendra Singh

यूपी : लखनऊ में जीका वायरस संक्रमित मरीजों के लिए बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन

Neetu Rajbhar

सुप्रीम कोर्ट द्वारा ख़ारिज की गयी याचिका, आईपीएस अधिकारियों को अपने पास प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का केंद्र सरकार के पास अधिकार बरक़रार

Aman Sharma