featured यूपी

मेरठ में डाक घरों से घर-घर पहुंचेगा सेनेटाइजर

sene 2 मेरठ में डाक घरों से घर-घर पहुंचेगा सेनेटाइजर

मेरठ में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह से मेरठ के शासन और प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मेरठ में डाकघरों के द्वारा गांव गांव तक सेनेटाइज़र पहुंचा जाएगा। और इसके लिए डाक विभागों में सैनिटाइजर की बिक्री भी शुरू हो गई है।

post office 1 मेरठ में डाक घरों से घर-घर पहुंचेगा सेनेटाइजर
एक प्राइवेट कम्पनी से डाक विभाग का करार हुआ है। जिससे सभी जिलों में सैनिटाइजर पहुंचाया जाएगा। इस सेनेटाइजर की किमत मात्र 105 रूपये बताई जा रही है। बोलत में सेनेटाइजर पचास सौ और ढाईसौ एमएल में मिलेगा। इसके साथ ही सेनेटाइजर की होम डिलीवरी भी की जाएगी। ताकि कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से बचा जा सके।

https://www.bharatkhabar.com/truth-behind-the-emergency-imposed-by-indira-gandhi/
आपको बता दें, मेरठ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यहां अब तक 835 पॉजिटिव केस निकल चुके हैं। कोरोना से यहां अब तक 64 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

Related posts

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 34वीं वर्षगांठ, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

rituraj

भारत-यूएई के बीच होंगे कई समझौते…जानिए किन मुद्दों पर बन सकती है बात

shipra saxena

‘ऐ आजम आने दे 23 तारीख… उसके बाद तूं अफसरों के जूते साफ करता मिलेगा’: सुनील भराला

bharatkhabar