featured दुनिया

भारत से पंगा लेकर बुरा फंसा नेपाल, रोटी-रोजगार से हुआ विरान..

nepal भारत से पंगा लेकर बुरा फंसा नेपाल, रोटी-रोजगार से हुआ विरान..

चीन के कहने पर भारत पर दबाब बना रहा नेपाल बुरी तरह से फंस चुका है। उसे अब समझ नहीं आ रहा वो करे भी तो क्या करे? क्योंकि भारत की तरफ से नेपाल को कई सारी सुविधाएं दी हुई थीं। नेपाल के लाखों लोग भारत में रहकर काम और नौकरी करते हैं। लेकिन जब से नेपाल ने भारत के तीन हिस्सों को अपना बताते हुए नया नक्शा जारी किया है। और इस पर कानून बनाया है। तब से नेपाल और भारत के रिश्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। और ये बात हर नेपाली जानता है। यही कारण है कि, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मी की कुर्सी तक मुसीबत में आ गई है।

nepal 2 भारत से पंगा लेकर बुरा फंसा नेपाल, रोटी-रोजगार से हुआ विरान..काउन के चलते पहले से ही काली नदी पर बना पुल बंद पड़ा है। ऐसे में नेपाल के लोगों के लिए रोजगार एक चुनौती बन चुका है। ऊपर से नेपाल सरकार की तरफ से जिस तरह से भारत पर दबाब बनाया जा रहा है। उससे नेपाल के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

फिलहाल दोनों इलाकों में सभी तरह के कारोबार बंद हैं और ऐसी संभावना है कि कई सालों तक दोनों देशों के बीच पहले जैसा संपर्क नहीं रहेगा। बताया जा रहा है कि पुल बंद होने से नेपाल को भारत के मुकाबले ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आपको बता दें, काली नदी पर बने पुल के दोनों तरफ सेना के जवान तैनात कर दिए गए हैं। ऐसे में, पुल के दोबारा खुलने की संभावना को लेकर दोनों ओर के लोग आशंकित हैं। स्थानीय लोग व्यापार और रिश्तेदारी के लिए भी एक-दूसरे पर निर्भर थे।

https://www.bharatkhabar.com/truth-behind-the-emergency-imposed-by-indira-gandhi/

दोनो पड़ोसी देशों के संबंधों में आई तल्खी से स्थानीय जनजीवन के बुरी तरह प्रभावित होने की पूरी संभावना है।
अगर फिर भी नेपाल नहीं सुधरा तो आने वाले समय में उसे और भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। क्योंकि चीन नेपाल को भारत से भिड़वाकर भारत और नेपाल दोनों के हिस्से को कबजाना चाहता है। इसलिए वो नेपाल को भारते विरोध में खड़ा कर रहा है।

Related posts

कुरुक्षेत्र के निर्भया कांड में नया मोड़, संदिग्ध का मिला शव

Rani Naqvi

सिंधु जल समझौता मामले में अमेरिका की दखल, मामला सुलझाने की पहल

Rahul srivastava

मकर संक्रांति के बाद शुरू हो रहा टीकाकरण, अपनी बारी का करें इंतजार: योगी आदित्यनाथ

Aman Sharma