featured दुनिया

भारत के बाद केन्या ने दिया चीन को झटका, रद्द की अरबों-खरबों की डील..

chaina 3 भारत के बाद केन्या ने दिया चीन को झटका, रद्द की अरबों-खरबों की डील..

दुनिया को कोरोना में फंसाकर पड़ोसी मुल्कों को परेशान कर रहा चीन अब अपने ही बनाए जाल में खुद ही फंस चुका है। जिससे निकलना मुश्किल लग रहा है। चीन के कोरोना ने वैसे ही दुनिया की आर्थिक स्थिति खराब की हुई थी। ऊपर से अब चीन की खुद की आर्थिक स्थिति बिगड़ने की कगार पर पहुंच गई है।

kenya 1 भारत के बाद केन्या ने दिया चीन को झटका, रद्द की अरबों-खरबों की डील..

जब से चीन ने भारत के 20 जवानों को शहीद किया है। तब से भारत में चीनी समान का बायकॉट किया जा रहा है। अब इसी राह पर केन्या देश भी चल पड़ा है। केन्या ने चीन के अरबों डॉलर के रेलवे प्रोजक्ट को रद्द कर दिया है। इस रेलवे प्रोजक्ट के अनुबंध को लेकर दायर याचिका के दौरान केन्या की अदालत ने इसे अवैध पाया था।

केन्या के साथ चीन ने रेलवे लाइन को लेकर साल 2017 में समझौता किया था। जिसके तहत चाइना रोड एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन केन्या में अरबों डॉलर की लागत से महत्वकांक्षी प्रोजक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के माध्यम से रेलवे लाइन का विस्तार कर रहा था। केन्या ने इसके लिए एक्सिम बैंक ऑफ चाइना से 3.2 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया है।

केन्याई अपीलीय अदालत ने केन्या और चाइना रोड एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन के बीच रेल अनुबंध को अवैध घोषित कर दिया। केन्या में उच्च न्यायालय के निर्णयों से उत्पन्न मामलों को संभालने वाली कोर्ट ऑफ अपील ने फैसला सुनाया कि राज्य के स्वामित्व वाली केन्या रेलवे स्टेंडर्ड गेज रेलवे की परियोजना को लेकर खरीद में देश के कानूनों का उल्लंघन किया है।

इस प्रोजेक्ट पर 2017 में काम शुरू हुआ। इसका बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है। निचली अदालत के फैसले के बाद रेलवे और सरकार मुश्किल में हैं। फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है। केन्या सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक्सिम बैंक ऑफ चाइना से  ही कर्ज लिया था।

https://www.bharatkhabar.com/truth-behind-the-emergency-imposed-by-indira-gandhi/

इसलिए इसे रद्द किया जाता है। इस डील के रद्द  हो जाने से चीन को बड़ा झटका लगा है। चीन की नजर केन्या के सुप्रीाम कोर्ट के फऐसले पर टिकी हुई है।

Related posts

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार निकला रोना पॉजीटिव..

Mamta Gautam

कोरोना संक्रमण पर सीएम योगी का ट्वीट, खबर पढ़कर मिलेगी राहत

Shailendra Singh

आज तीसरे दिन फिर बढें पेट्रोल-डीजल के दाम,पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 29 पैसे हुआ मंहगा

rituraj