featured राज्य

पहाड़ों की रानी में सीज़न की पहली बर्फबारी, मनाली, नारकंडा और कुफरी में भी हुआ हिमपात

maxresdefault 1 पहाड़ों की रानी में सीज़न की पहली बर्फबारी, मनाली, नारकंडा और कुफरी में भी हुआ हिमपात

पहाड़ो पर बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रो में दो दिन से बर्फबारी हो रही है । वही राजधानी शिमला में भी सीजन की सोमवार को पहली बर्फबारी हुई है। सोमवार दोहपर बाद अचानक शहर में मौसम ने करवट बदली ओर आसमान से बर्फ के फाहे गिरने लगे।

यहां भी हुई बर्फबारी

maxresdefault 1 पहाड़ों की रानी में सीज़न की पहली बर्फबारी, मनाली, नारकंडा और कुफरी में भी हुआ हिमपात

प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली और नारकंडा में बीती रात और आज इस मौसम का पहला हिमपात हुआ। कुफरी में भी आज दिन भर रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरते रहे। इसके चलते पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों दोनों के चेहरे खिल उठे हैं। आज बड़ी संख्या में पर्यटकों ने नारकंडा, कुफरी और मनाली में बर्फबारी का आनंद लिया।

लाहौल स्पीति में भी जनजीवन हुआ प्रभावित

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर आज आठ इंच से अधिक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई।

Atal Tunnel During Snow पहाड़ों की रानी में सीज़न की पहली बर्फबारी, मनाली, नारकंडा और कुफरी में भी हुआ हिमपात

धुंधी में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इसके चलते मनाली-केलांग सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। किन्नौर जिला की ऊंची चोटियों पर भी आज दूसरे दिन रुक-रुक कर हिमपात जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा हो रही है। सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र में आज इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। इससे पूरे सिरमौर क्षेत्र में लोगों को जोरदार ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े

ओमिक्रॉन: अब SINGAPORE ने भी कही वही बात, ओमिक्रॉन से सच में डरने की जरूरत !

 

हालांकि प्रदेश में कल मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है । जबकि 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश में फिर से वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

Related posts

10 नवंबर को होगा Apple का तीसरा इवेंट, जानें क्या होगा लांच

Samar Khan

Telugu Music Composer Raj Death: तेलुगु म्यूजिक कंपोजर राज का 68 साल की उम्र में निधन

Rahul

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- यूपी समेत 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

Aman Sharma