Breaking News featured उत्तराखंड देश यूपी

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- यूपी समेत 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

WhatsApp Image 2021 01 28 at 12.28.29 PM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- यूपी समेत 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली से निकलकर अगल अगल राज्यों में अपनी जमीन तैयार करने में लगी है। दो महीने पहले केजरीवाल ने यूपी के विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान करके सियासी हलचल तेज कर दी थी। अब एक बार फिर आप ने सियासी हलचल तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि वह आने वाले समय में छह राज्‍यों में होने वाले चुनावों में हिस्‍सा लेगी। ये राज्‍य हैं यूपी, उत्‍तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात। यह ऐलान दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्‍ली में किया।

 

दिल्‍ली में आयोजित आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप अगले दो वर्षों में इन छह राज्‍यों में चुनाव लड़ेगी। इससे पहले केजरीवाल ने दिसंबर में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी।

 

आपको बतादें कि जब भी आप दिल्ली से बाहर चुनाव लड़ी है हर बार उसको हार का सामना करना पड़ा है। कुछ जानकार कहते हैं कि आप सिर्फ दिल्ली के लिए ही बनी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर कई राज्यों में आने वाले चुनाव लड़ने की घोषणा की है और एक बार फिर सियासी हलचल शुरु हो गई है। सियासी दल अपना अपना गणित बिठाने में लगे हैं हालांकि यूपी सबकी नजर यूपी के विधानसभा पर है कहा जाता है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी से होकर निकलता है। अब देखना होगा केजरीवाल किसका खेल बिगाडेंगे।

Related posts

UP: 30 जुलाई को नौ जिलों में शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का संचालन, सीएम योगी का अहम निर्देश

Shailendra Singh

अमेरिका में 30 साल पुराना चर्च अब बनेगा मंदिर

mahesh yadav

Russia Ukraine War: यूक्रेन से 219 भारतीयों का पहला दल भारत पहुंचा

Saurabh