Breaking News featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

10 नवंबर को होगा Apple का तीसरा इवेंट, जानें क्या होगा लांच

Apple

Apple अपना एक और इवेंट करने जा रहा हैं. Apple ने “one more thing” इवेंट के लिए निमंत्रण भेजा हैं. Apple का यह इवेंट कुछ नया लेकर आ सकता हैं.  अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि Apple का यह इवेंट नए Macs के लिए हैं, जो कंपनी के खुद के नए सिलिकॉन प्रोसेसर पर चलेंगे। बता दें कि Apple का यह ऑनलाइन इवेंट 10 नवंबर को सुबह 10 बजे या 11.30 बजे (PST) शुरू होगा।

जल्द में होने वाला Apple का तीसरा इवेंट

यह पिछले कुछ महीनों में होने वाला Apple का तीसरा इवेंट हैं. सितंबर के इवेंट में अपडेटेड आईपैड और वॉच लाइनअप को लांच किया गया था और इसके बाद अक्टूबर में हुए इवेंट में iPhone 12 सीरीज को लांच किया गया. उन दोनों इवेंट में Apple की सिलिकॉन घोषणा की उम्मीद की गई थी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने इस बड़ी घोषणा के लिए एक खास दिन चुनने का फैसला किया हैं.

इन-हाउस प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं मैक

इस साल जून में Apple के WWDC इवेंट में, कंपनी ने पूरे मैक लाइनअप को अपने इन-हाउस प्रोसेसर के साथ बदलने का इरादा जताया था. इस कदम का मतलब यह नहीं है कि इंटेल-आधारित मैक पुराने हो गए हैं, Apple का कहना है कि नए मॉडल अभी विकास में हैं और कुछ समय के लिए A-सीरीज Macs के साथ शिप होंगे. मौजूदा Macs को आने वाले कई सालों के लिए नए MacOS अपडेट्स का सपोर्ट मिलेगा.

टिपस्टर ने की थी जानकारी लीक

ऐसा लगता है कि अब इसकी घोषणा होने जा रही है और कुछ हफ्ते पहले, टिपस्टर जॉन प्रोसेर ने वास्तव में इस इवेंट की जानकारी लीक की थी. जॉन प्रोसेर ने ट्वीट किया था कि ऐप्पल 10 नवंबर को एक इवेंट आयोजित करेगी और 17 नवंबर को नए हार्डवेयर लांच करेगी. यह देखते हुए कि इवेंट की पुष्टि अब 10 नवंबर के लिए की गई हैं, 17 नवंबर का लॉन्च आशाजनक लग रहा हैं.

APPLE के iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर

Related posts

राहत: भारत पर भरोसा कर रहा सॉफ्टबैंक, साल 2022 तक करेगा करोड़ों रूपए निवेश

Rahul

पीएम ने कहा विपक्ष की भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने की कोशिश

shipra saxena

सीएम योगी का अहम निर्णय, अब इन लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका

Aditya Mishra