featured देश राज्य

अगले 24 घण्टों में हो सकती है इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

barish 1 अगले 24 घण्टों में हो सकती है इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई क्षेत्रों को एक बार फिर भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

barish 1 अगले 24 घण्टों में हो सकती है इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मछुआरों को समुद्री तटों पर न जाने की हिदायत

स्काईमेट के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश के गोमती, घाघरा, सरयू, रामगंगा आदि नदियों समेत बिहार की कोशी, बागमती और नारायणी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं मछुआरों को अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, प. बंगाल और अंडमान द्वीप के समुद्र तटों की ओर ना जाने की सलाह दी गयी है।

समुद्र तल से लौटकर प्रबल हो सकता है चक्रवात

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बिहार और समीपवर्ती क्षेत्र पर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊंचाई तक एक ऊपरी वायु का चक्रवाती घेरा बना है। मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि बांग्लादेश के ऊपर बना चक्रवाती घेरा जो मध्य भारत की तरफ बढ़ रहा था। यह चक्रवात कोलकाता पहुंचते-पहुंचते फिलहाल कमजोर हो चुका है। हालांकि यह चक्रवात समुद्र तल से लौटकर प्रबल हो भी सकता है।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड: मौसम के लिहाज से 72 घंटे पड़ सकते हैं भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कई हादसों में 183 लोगों की मौत

बता दें कि भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सूबे में एक जुलाई से अब तक बारिश से हुए कई हादसों में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में हजारों एकड़ में खरीफ की फसल डूबने से खराब हो गई है।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

बाढ़ प्रभावित जिलों के दौरे पर सीएम योगी, कल जाएंगे गाजीपुर    

Shailendra Singh

रात में दही भूल से न खाना, बिगड़ जाएगी आपकी सेहत

Aditya Mishra

मनीष सिसोदिया से ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने की धक्का- मुक्की

Vijay Shrer