featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंड: मौसम के लिहाज से 72 घंटे पड़ सकते हैं भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

BARISH उत्तराखंड: मौसम के लिहाज से 72 घंटे पड़ सकते हैं भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी से उठे कम दवाब के मानसून ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले रखा है, जिसके चलते वहां पर भारी और हल्की बारिश का मौसम बना हुआ है। बीते शुक्रवार की शाम को ये कम हवा के दबाव का क्षेत्र उत्तराखंड के कई हिस्सों में बनना शुरू हो गया है। जिसके चलते कई इलाकों में मध्यम से तेज और भारी बारिश के आसार बने हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पहाड़ी नदियां उफान पर

इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक जल प्रलय की स्थिति बनी हुई है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक भारी बारिश हो रही है। कई पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग और मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ये स्थिति कई इलाकों में आने वाले 72 घंटों तक बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ पर आने वाले 72 घंटे काफी संवेदनशील रहें हैं। इस दौरान कई इलाकों में मध्यम और भारी बारिश के आसार बने हैं।

अगले 72 घंटों में होगी भयानक बारिश!

पूरे उत्तर भारत में बना ये मौसम का मिजाज आने वाले दिनों में धीमा पड़ने वाला है। पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत बिहार में स्थिति कम हवा का प्रेशर अब पहाड़ों खासा तौर पर उत्तराखंड हिमाचल और पंजाब की तरह बढ़ने वाला है। जिसके चलते आने वाले दिनों में बारिश के आसार इन इलाकों में बढ़ेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड को लेकर आने वाले 72 घंटे संवेदनशील बताए हैं।

आपदा विभाग कर चुका है तैयारी

आने वाले 72 घंटे पहाड़ के लिए खतरे का सबक बन सकते हैं। इसको लेकर एहतियातन एवाइजरी जारी कर दी गई है। आपदा विभाग भी अपनी तैयारी कर चुका है। लेकिन मौसम विभाग की माने तो आने वाले 72 घंटेसंवेदनशील माने है। विभाग ने खासतौर पर पौड़ी, टिहरी, देहरादून, और उधम सिंह नगर के अलावा कई इलाकों में संवेदशील रखा है।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने दक्षिणी नौसेना कमान का किया दौरा, साथ में पत्नी भी रही मौजूद

Rahul

LIVE: भिलाई ने सिर्फ स्टील नहीं बनाया है, देश बनाया है

Rani Naqvi

400 बच्चों की जान बचाने के लिए 1 किमी तक बम लेकर भागा कांस्टेबल

Rani Naqvi